द लोकतंत्र: संसद भवन की सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। शुक्रवार को हुई इस घटना में एक शख्स दीवार कूदकर संसद परिसर में घुस गया। गनीमत यह रही कि परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को तुरंत पकड़ लिया। हालांकि अभी तक उसकी पहचान सामने नहीं आई है।
कैसे हुआ सुरक्षा में सेंध?
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आरोपी संसद भवन परिसर से सटे एक पेड़ पर चढ़ गया और वहां से दीवार पर पहुंचकर अंदर कूद गया। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब संसद भवन की सुरक्षा को पहले से ही बेहद मजबूत और अभेद्य बताया जाता रहा है।
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी सबसे पहले मीडिया से मिली। संसद की सुरक्षा टीम ने आरोपी को काबू करने के बाद पुलिस को सौंपने की प्रक्रिया शुरू की। इसके बाद ही दिल्ली पुलिस इस मामले में औपचारिक जांच करेगी। अभी आरोपी से संसद सुरक्षा में तैनात जवान ही पूछताछ कर रहे हैं।
पहले भी हुई थी सुरक्षा चूक
यह पहली बार नहीं है जब संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगी है। 13 दिसंबर 2023 को भी संसद की कार्यवाही के दौरान कुछ युवक परिसर में घुस गए थे। उस घटना को बेहद गंभीर माना गया और इसके बाद संसद भवन की सुरक्षा का जिम्मा दिल्ली पुलिस से लेकर CISF को सौंप दिया गया था।
उस मामले में कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था और जांच में खुलासा हुआ था कि पूरी साजिश का मास्टरमाइंड ललित झा था। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर संसद के अंदर और बाहर हंगामा करने की योजना बनाई थी।
विपक्ष और सरकार आमने-सामने
पिछली सुरक्षा चूक के बाद विपक्षी दल लगातार सरकार पर हमलावर रहे हैं। उनकी मांग रही है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद में आकर सुरक्षा व्यवस्था पर बयान दें। विपक्ष का कहना है कि संसद जैसे उच्चतम संस्थान की सुरक्षा में लगातार सेंध लगना बेहद गंभीर मामला है।
पीएम मोदी की प्रतिक्रिया
पिछले साल की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि इस पर विवाद करने के बजाय यह समझना जरूरी है कि घटना के पीछे किसका हाथ था और उनके मंसूबे क्या थे।
संसद भवन में दोबारा हुई सुरक्षा चूक ने सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि आरोपी से पूछताछ के बाद क्या नई जानकारियां सामने आती हैं और सरकार इस पर आगे क्या कदम उठाती है।