द लोकतंत्र : केंद्र सरकार द्वारा बुलाए गए संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र ( Parliament Special Session ) की शुरुआत आज से हो गई। संसद के सत्र की शुरूआत से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों से नए संसद भवन में नई उमंग और ऊर्जा से आने का आग्रह किया। विशेष सत्र का पहला दिन पुरानी संसद भवन में चलाया गया इसके बाद इसे नए संसद भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
Parliament Special Session ऐतिहासिक फैसलों का सत्र होगा
सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ये सत्र भले ही छोटा हो लेकिन बेहद खास है। इस सत्र में कई ऐसे फैसले होंगे जो ऐतिहासिक होंगे और इसीलिए ये ऐतिहासिक फैसलों का सत्र होगा। उन्होंने आग्रह करते हुए सभी सांसदों से कहा है कि वो उमंग और उत्साह से इस सत्र में भाग लें। रोने धोने के लिए बहुत समय है। पुरानी बुराइयों को छोड़कर नए संसद में अच्छाइयों के साथ आएं।
पीएम ने कहा, नए स्थान पर उस यात्रा को आगे बढ़ाते समय, नए संकल्प, नई ऊर्जा और नए विश्वास से काम करना है। 2047 तक देश को विकसित बनाना है। इसके लिए जितने भी निर्णय होने वाले हैं, वो सभी इस नए संसद भवन में होंगे। मैं सभी आदरणीय सांसदों से आग्रह करता हूं कि छोटा सत्र है। वो यहां उमंग और उत्साह के साथ अपना ज्यादा से ज्यादा समय यहां दें।
बता दें, संसद का विशेष सत्र आज से शुरू हो रहा है। 22 सितंबर तक चलने वाले इस सत्र में पहले दिन को छोड़कर बाकी दिन की कार्यवाही नए संसद भवन में होगी। गणेश चतुर्थी के दिन यानी 19 सितंबर को नए भवन में कार्यवाही की शुरुआत होगी।
यह भी पढ़ें : सिराज की आंधी में उड़ी श्रीलंकन टीम, भारत ने 10 विकेट से जीत लिया एशिया कप
लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों को संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन मंगलवार सुबह ग्रुप फोटो के लिए बुलाया गया है। आधिकारिक बुलेटिन में रविवार को यह जानकारी दी गई। संसदीय कार्यवाही मंगलवार से नए संसद भवन में चलेगी। लोकसभा सचिवालय बुलेटिन के मुताबिक, सभी सांसदों को मंगलवार सुबह 9.30 बजे ग्रुप फोटो के लिए बुलाया गया है।