Advertisement Carousel
National

Pawan Singh पर पत्नी Jyoti Singh के गंभीर आरोप, कहा – चुनाव के बाद दूसरी लड़की के साथ होटल गए

Pawan Singh's wife Jyoti Singh alleges he went to a hotel with another girl after the elections.

द लोकतंत्र/ लखनऊ : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। रविवार, 05 अक्टूबर 2025 को उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर उन पर गंभीर आरोप लगाए। लाइव के दौरान ज्योति सिंह काफी भावुक नजर आईं और उन्होंने कहा कि पवन सिंह ने उन्हें घर से निकलवाने के लिए पुलिस बुला ली।

दरअसल, ज्योति सिंह जब लखनऊ स्थित पवन सिंह के आवास पर पहुंचीं, तो पुलिस भी वहां मौजूद थी और उन्हें थाने चलने के लिए कहा गया। पुलिस का कहना था कि पवन सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन ज्योति सिंह ने थाने जाने से इनकार कर दिया और सोशल मीडिया पर लाइव होकर अपनी बात रखी।

चुनाव था तो पत्नी को यूज किया

लाइव वीडियो में ज्योति सिंह ने कहा कि ये वही पवन सिंह हैं जो समाज की सेवा करने की बातें करते हैं, लेकिन अपनी पत्नी को निकालने के लिए पुलिस बुलाते हैं। चुनाव था तो पत्नी को यूज किया, अब जरूरत नहीं रही तो निकाल दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव खत्म होने के बाद पवन सिंह किसी दूसरी लड़की के साथ होटल गए, जिसे वह एक पत्नी होने के नाते बर्दाश्त नहीं कर सकीं। उन्होंने कहा कि चुनाव के 20 दिन बाद पवन जी हमारे सामने एक लड़की को लेकर होटल गए। हम नहीं बर्दाश्त कर सकते थे, इसलिए हम वहां से चले गए।

रोते हुए कहा – आप लोग देख लीजिए पवन भैया का असली चेहरा

ज्योति सिंह ने आगे कहा कि आप लोग देख लीजिए पवन भैया का असली चेहरा। मर जाने के बाद कैंडल लेकर मत निकलना। जीते जी अगर सही-गलत का फैसला नहीं कर सकते तो आप लोगों को कोई हक नहीं है। इस दौरान वे रोती हुई नजर आईं और उन्होंने कहा कि वे जनता के फैसले पर भरोसा करती हैं। उन्होंने कहा कि आप लोग जनता हैं, आप ही फैसला करें कि एक पत्नी को न्याय कैसे मिलेगा।

इस विवाद ने अब राजनीतिक रूप भी ले लिया है क्योंकि पवन सिंह के राजनीति में उतरने की चर्चा जोरों पर है। कहा जा रहा है कि वे इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने दिल्ली में बीजेपी नेताओं से मुलाकात की थी और अपने बिगड़े रिश्ते सुधारने की कोशिश की थी। ऐसे में पत्नी ज्योति सिंह के आरोपों ने पवन सिंह के लिए नई परेशानी खड़ी कर दी है।

सोशल मीडिया पर ज्योति सिंह का लाइव वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस मुद्दे पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। कुछ लोग ज्योति सिंह का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ इसे पति-पत्नी का निजी मामला बता रहे हैं। लेकिन इतना तय है कि यह मामला अब सिर्फ व्यक्तिगत विवाद तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पवन सिंह के राजनीतिक भविष्य और सार्वजनिक छवि पर बड़ा असर डाल सकता है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं