द लोकतंत्र : रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। 22 जनवरी को प्रभु श्री राम अपने भव्य मंदिर में स्थापित कर दिए जाएंगे। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने व अगले दिन से रामलला के दर्शन को अलग अलग क्षेत्रों से जुड़े तमाम सेलिब्रिटी एवं देश और विदेशों से लाखों श्रद्धालुओं का अयोध्या आगमन होगा। अयोध्या में वैसे तो पहले ही सभी होटल फुल चल रहे हैं। कहीं कहीं अगर कमरे खाली भी हैं तो उनका एक दिन का किराया आसमान छू रहा है।
रामलला के दर्शन को खर्चने होंगे भारी भरकम रकम
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल एक वीडियो में भी दावा किया गया है कि अयोध्या में होटल की कीमतें लगभग 1 लाख रुपये तक पहुंच गई हैं। इतना भारी भरकम किराया सुनकर यकीनन किसी का भी सर चकरा जाए। बता दें, अयोध्या में 16 जनवरी से ही प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। राम मंदिर में रामलला के दर्शनों के लिए लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है ऐसे में उनके रहने के लिए सरयू के तट पर अस्थायी तौर पर गेस्ट हाउस का प्रबंध भी किया गया है। हालांकि अभी भी श्रद्धालुओं के रहने के इंतजाम नाकाफ़ी हैं जिसकी वजह से रहने की शॉर्टेज है और होटल्स एवं होम स्टे की कीमतों में इजाफा हो रहा है।
यह भी पढ़ें : लोकसभा में कांग्रेस के साथ जाना AAP को पड़ा भारी, पार्टी के इस नेता ने दिया इस्तीफा
द लोकतंत्र ने वायरल वीडियो की पड़ताल की और बुकिंग डॉट कॉम पर लिस्ट अयोध्या के एक होटल में 21 जनवरी से 23 जनवरी तक दो दिन रहने का किराया सर्च किया तो चार लोगों के दो रूम का दो दिन का स्टे 112000 रुपये का बता रहा है। उपलब्ध कमरे औसत हैं और कोई विशेष लग्जरी व्यवस्था भी नहीं है।
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सहित कई हस्तियाँ शामिल होंगी। मंदिर ट्रस्ट की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियों को भी निमंत्रण भेजा गया है।