द लोकतंत्र : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होनी है। इससे ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महागठबंधन पर जमकर तीखा वार किया। शनिवार (8 नवंबर) को सीतामढ़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर निशाना साधा और उनके ‘जंगलराज’ को लेकर लोगों को आगाह किया।
पीएम मोदी ने इस चुनाव को बिहार के भविष्य के लिए अत्यंत अहम बताया और महागठबंधन की मंशा पर सवाल उठाए।
मां सीता की पुण्य भूमि से संबोधन
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत सीतामढ़ी को मां सीता की पुण्य भूमि बताकर की। उन्होंने कहा, “आज मां सीता की इस पुण्य भूमि पर आया हूं, आपका आशीर्वाद ले रहा हूं, तो इतने उत्साह से भरे लोगों के बीच वो दिन याद आना स्वाभाविक है। मां सीता के आशीर्वाद से ही बिहार विकसित बिहार बनेगा।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि यह चुनाव तय करेगा कि आने वाले सालों में बिहार के बच्चों का भविष्य क्या होगा, इसलिए यह चुनाव बहुत अहम है।
RJD पर पीएम मोदी का तीखा हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने महागठबंधन (RJD) पर सबसे बड़ा हमला उनके चुनाव प्रचार के तरीकों को लेकर किया। उन्होंने कहा, “RJD वाले बिहार के बच्चों के लिए क्या करना चाहते हैं, ये इनके नेताओं के चुनाव प्रचार में साफ-साफ दिखता है।”
‘रंगदार’ वाला बयान: उन्होंने आगे कहा, “आप जरा इन जंगलराज वालों के गाने और इनके नारे सुन लीजिए। आप कांप जाएंगे कि ये क्या सोचते हैं, क्या बोलते हैं। RJD के मंचों पर मासूम बच्चों से कहलवाया जा रहा है कि उन्हें रंगदार बनना है।”
बिहार का बच्चा रंगदार नहीं, डॉक्टर बनेगा
पीएम मोदी ने जनता से सीधा सवाल करते हुए RJD की विचारधारा की तुलना बीजेपी के विकास मॉडल से की।
उन्होंने पूछा, “बिहार का बच्चा रंगदार बनना चाहिए या डॉक्टर बनना चाहिए?”
उन्होंने दृढ़ता से कहा, “बिहार का बच्चा अब रंगदार नहीं, बल्कि इंजीनियर, डॉक्टर, एडवोकेट और अदालत में जज बनेगा। अब बिहार में ‘हैंड्सअप’ कहने वालों के लिए जगह नहीं है। अब तो बिहार में ‘स्टार्टअप’ के सपने देखने वाले चाहिए।”
पीएम मोदी ने बताया कि बीजेपी सरकार बच्चों के हाथ में किताबें, कंप्यूटर, लैपटॉप दे रही है, और खेल में आगे बढ़ने के लिए उन्हें बैट, हॉकी स्टिक, फुटबॉल और वालीबॉल दे रही है।
जंगलराज में उद्योग-अस्पताल नहीं बने
प्रधानमंत्री मोदी ने 15 साल के जंगलराज का जिक्र करते हुए विकास के मुद्दे पर RJD और कांग्रेस को घेरा।
उद्योगों पर ताले: उन्होंने कहा, “ये RJD और कांग्रेस वाले उद्योगों की ABCD भी नहीं जानते। ये उद्योगों में सिर्फ ताले लगाना जानते हैं। 15 वर्ष में एक भी बड़ा कारखाना बिहार में नहीं लगा। यहीं मिथिला में जो मीलें और फैक्ट्रियां थीं, वो भी बंद हो गई।”
स्वास्थ्य सुविधा: पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि 15 वर्ष के जंगलराज में कोई भी बड़ा अस्पताल और मेडिकल कॉलेज बिहार में नहीं बना।
उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि जंगलराज वालों के मुंह से विकास की बातें सिर्फ और सिर्फ सफेद झूठ हैं। पीएम मोदी के इस तीखे हमले को दूसरे चरण के मतदान से पहले मतदाताओं को महागठबंधन के अतीत की याद दिलाने की बड़ी कोशिश माना जा रहा है।

