National

पीएम मोदी ने संदेशखाली पीड़िता और बशीरहाट से भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्रा को बताया शक्ति स्वरूपा

PM Modi calls Sandeshkhali victim and Basirhat BJP candidate Rekha Patra as Shakti Swarupa

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने मंगलवार को बशीरहाट से बीजेपी प्रत्याशी और संदेशखाली की महिलाओं की आवाज बुलंद करने वाली रेखा पात्रा को फोन कर उनके चुनावी कैम्पेन के बाबत जानकारी ली। पीएम मोदी ने रेखा से उनकी प्रचार की तैयारियों, लोगों के बीच भाजपा के प्रति समर्थन सहित कई अन्य मुद्दों पर बात की। पीएम ने रेखा को शक्ति स्वरूपा बताया।

पीएम से बातचीत के दौरान बीजेपी प्रत्याशी और संदेशखाली में महिलाओं के आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहीं रेखा पात्रा ने पीएम को बताया कि संदेशखाली इलाके में महिलाओं को किस प्रकार अत्याचार और कड़वे अनुभवों का सामना करना पड़ा है। बता दें, संदेशखाली की पीड़ितों में शामिल रेखा पात्रा को बीजेपी ने पांचवी सूची में बशीरहाट से टिकट दिया है। वह राज्य में उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार बनाई गई हैं।

पीएम ने फ़ोन पर क्या बात की?

बंगाल में भाजपा ने 42 लोकसभा सीटों में से अब तक 38 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। पीएम मोदी ने फ़ोन पर कहा कि, मुझे पूरा भरोसा है कि आपकी आवाज चुनाव आयोग तक पहुंचेगी। चुनाव आयोग पूरी व्यवस्था करेगा, जिससे आप और सभी मतदाता पूरी सुरक्षा के साथ मतदान कर पाए। वोट न देना पाना, यह बहुत ही दुखद है। बंगाल की सरकारों का यह काम दुखद है। साथ ही उन्होंने रेखा से यह भी पूछा कि जब ये आपका नाम घोषित हुआ, आपको यह सूचना मिली। आपके आसपास के लोगों को कैसा लगा?

पीएम मोदी ने रेखा की तारीफ़ करते हुए कहा कि, आपका आत्मविश्वास है न, आप जरूर दिल्ली पहुंचेंगी। आप जरूर जीतकर आएंगी। संदेशखाली में बहुत बड़ी लड़ाई लड़ी है। आप शक्ति स्वरूपा हैं। आपने कितने ताकतवर और बड़े-बड़े लोगों को जेल पहुंचाया है। आपको अंदाजा नहीं है कि आपने कितने साहस का काम किया है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं