द लोकतंत्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह के अलावा पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, रवि शास्त्री सहित पूर्व खिलाड़ी भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्टेडियम भगवान की थीम पर बनेगा। खेल को लेकर समाज की सोच बदली है। आज जो खेलेगा वही खिलेगा।
वाराणसी और पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि काशी में आज इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी गई है। ये स्टेडियम वाराणसी और पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान जैसा होगा। ये स्टेडियम बनकर जब तैयार हो जाएगा, तो यहां पर एक साथ 30 हजार से ज्यादा लोग मैच देख पाएंगे। मैं जानता हूं कि जब से स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आई हैं, हर काशीवासी गदगद हो गया है। महादेव की नगरी में बन रहे स्टेडियम का डिजाइन स्वयं महादेव को समर्पित है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, यहां पर क्रिकेट के एक से बढ़कर एक बेहतरीन मैच होंगे। स्टेडियम में स्थानीय खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रेनिंग का मौका मिलेगा। इसका बहुत बड़ा लाभ मेरी काशी को होगा। आज क्रिकेट के जरिए दुनिया जुड़ रही है। जाहिर है आने वाले दिनों में क्रिकेट मैचों की संख्या भी बढ़ने वाली है। वाराणसी का ये इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम इस डिमांड को पूरा करेगा। ये स्टेडियम का पूर्वांचल का चमकता हुआ सितारा बनने वाला है।
क्यों खास है काशी में बन रहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
राजातलाब के गंजारी में 450 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का डिजाइन पूरी तरह भगवान भोलेनाथ पर की थीम पर आधारित है। इस इंटरनेशनल स्टेडियम का थीम धार्मिक होगा। यह देश का पहला ऐसा स्टेडियम होगा जिसके डिजाइन में भगवान शिव और उनकी नगरी काशी की झलक देखने को मिलेगी। साथ ही, स्टेडियम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी, जिसमें फ्लडलाइट्स, अत्याधुनिक ड्रेनेज सिस्टम और सभी लेटेस्ट सुविधाओं वाला क्लब हाउस शामिल है। इस इंटरनेशनल स्टेडियम में क्रिकेटरों के लिए अलग से प्रैक्टिस ग्राउंड भी होगा।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गिना दी नए संसद भवन में ढेरों खामियां, कहा यह ‘मोदी मल्टीप्लेक्स’ है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज में एक ऐसे दिन काशी आया हूं, जब चंद्रमा के शिव शक्ति प्वाइंट तक पहुंचने को भारत को एक महीना पूरा हो गया है। शिव शक्ति चांद का वह प्वाइंट है, जहां पिछले महीने 23 तारीख को हमारा चंद्रयान लैंड हुआ था। उन्होंने कहा कि एक शिव शक्ति का स्थान चंद्रमा पर है, दूसरा शिव शक्ति का स्थान मेरी काशी में है। आज शिव शक्ति के स्थान से भारत के विजय की मैं फिर से बधाई देता हूं।