National

मणिपुर पर संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान के बाद निशाने पर पीएम मोदी, उद्धव ने कहा – क्या PM मोदी…

PM Modi targeted after RSS chief Mohan Bhagwat's statement on Manipur, Uddhav said - Is PM Modi...

द लोकतंत्र : मणिपुर हिंसा को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान के बाद एक बार फिर पीएम मोदी विपक्ष के निशाने पर आ गये हैं। उद्धव ठाकरे ने मणिपुर को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए पूछा कि क्या पीएम नरेंद्र मोदी मणिपुर जाएंगे। मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने पूछा किया धारा 370 को हटाने के बाद जम्मू कश्मीर में क्या बदलाव आया है। उन्होंने सवाल किया कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले का जिम्मेदार कौन है?

दरअसल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मणिपुर में एक साल बाद भी शांति स्थापित न हो पाने को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि उत्तर पूर्वी राज्य की स्थिति पर प्राथमिकता के साथ विचार किया जाना चाहिए। बीते सोमवार को आरएसएस कार्यकर्ता विकास वर्ग-द्वितीय समापन समारोह हुआ। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने इसे संबोधित करते हुए कहा था कि चुनाव परिणाम आ चुके हैं। सरकार बन गई है. वही सरकार (एनडीए) फिर से आ गई है। पिछले 10 साल में बहुत कुछ अच्छा हुआ है। वैश्विक स्तर पर पहचान अच्छी हुई है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम चुनौतियों से मुक्त हो गए हैं।

MVA में कोई मतभेद नहीं

वहीं, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा, क्या पीएम मोदी आरएसएस चीफ के बयान के बाद मणिपुर का दौरा करेंगे? उद्धव ने आगे कहा, मैं एनडीए सरकार के भविष्य को लेकर नहीं बल्कि देश के भविष्य के बारे में चिंतित हूं। इसके अलावा एमवीए में मतभेद को लेकर भी उन्होंने अपनी बात रखी। उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाविकास अघाड़ी में चार विधान परिषद की सीट पर होने जा रहे चुनाव को लेकर कोई मतभेद नहीं हैं।

ठाकरे ने आगे कहा, कोई मतभेद नहीं है। यह बात सच है कि अघाड़ी के सहयोगियों में बातचीत को लेकर ढिलाई हुई है क्योंकि लोकसभा चुनाव के बाद वह यहां नहीं थे। इस वक्त सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए और समय के भीतर नामांकन दाखिल कर दिया। विधान परिषद की सीटों पर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 7 जून थी। यहां 26 जून को मतदान कराए जाएंगे जबकि 1 जुलाई को मतगणना के बाद नतीजे घोषित होंगे।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं