द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अक्टूबर को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Navi Mumbai International Airport) का शुभारंभ करेंगे। यह परियोजना करीब 19,647 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई है। महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को इसकी आधिकारिक जानकारी दी। यह हवाई अड्डा देश के प्रमुख बुनियादी ढांचा प्रोजेक्ट्स में शामिल है और मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) को दूसरी बड़ी हवाई सुविधा प्रदान करेगा।
नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, मुंबई के मौजूदा छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का बोझ कम करेगा। अभी मुंबई का मौजूदा हवाई अड्डा लगभग साढ़े पांच करोड़ यात्रियों को सालाना संभालता है। नए हवाई अड्डे से दिसंबर 2025 से वाणिज्यिक उड़ानें शुरू होंगी। 30 सितंबर को इसे डीजीसीए (DGCA) से उड़ान संचालन का लाइसेंस भी मिल चुका है।
अदाणी समूह की 74 फीसदी हिस्सेदारी
इस प्रोजेक्ट को चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जा रहा है। इसमें अदाणी समूह की 74% हिस्सेदारी है, जबकि 26% हिस्सेदारी महाराष्ट्र सरकार की संस्था सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (CIDCO) के पास है। परियोजना का उद्देश्य मुंबई और आसपास के क्षेत्रों की हवाई यात्रा और कार्गो क्षमता को दोगुना करना है।
सीआईडीसीओ के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक विजय सिंघल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अक्टूबर को दोपहर 2:40 बजे नवी मुंबई पहुंचेंगे। वह यहां करीब दो घंटे रुकेंगे और इस दौरान टर्मिनल भवन का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी उद्घाटन समारोह में लोगों को संबोधित भी करेंगे।
आईएटीए से मिला कोड ‘NMI’
नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संगठन (IATA) ने ‘NMI’ कोड दिया है। एयर इंडिया ग्रुप, इंडिगो और अकासा एयर जैसी प्रमुख घरेलू एयरलाइंस ने अपनी कुछ उड़ानें इस नए हवाई अड्डे पर शिफ्ट करने का ऐलान कर दिया है।
नया एयरपोर्ट 1,160 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है। पूरी परियोजना पूरी होने पर इसमें चार टर्मिनल होंगे, जो सालाना 9 करोड़ यात्रियों और 32.5 लाख टन कार्गो संभाल सकेंगे। फिलहाल पहला टर्मिनल तैयार है, जिसमें 2 करोड़ यात्री और 8 लाख टन कार्गो की क्षमता है। इसमें एक आधुनिक रनवे भी बनाया गया है।
पहले चरण पर 19,647 करोड़ रुपये का खर्च
नवी मुंबई एयरपोर्ट के पहले चरण में लगभग 19,647 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। जब सभी चार टर्मिनल तैयार हो जाएंगे तो परियोजना की कुल लागत लगभग 1 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी। इसके बाद मुंबई और नवी मुंबई दोनों एयरपोर्ट मिलकर लगभग 15 करोड़ यात्रियों की सालाना सेवा देंगे।
ग्रीन एयरपोर्ट बनेगा नवी मुंबई
नया एयरपोर्ट देश का पहला ‘ग्रीन एयरपोर्ट’ होगा। यहां टिकाऊ विमान ईंधन (Sustainable Aviation Fuel) के भंडारण की सुविधा होगी। साथ ही यह एक्सप्रेसवे, हाईवे, मेट्रो, उपनगरीय रेल और वाटर टैक्सी से जुड़ा होगा। यहां ऑटोमेटेड पैसेंजर पीपल्स मूवर (APPM) की सुविधा भी होगी, जो चारों टर्मिनल को आपस में जोड़ेगी।