द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए उनकी उपस्थिति को मनोरंजक बताया। दरअसल पीएम मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि लोकसभा में मनोरंजन की जो कमी हमें खल रही थी वो इन्होंने पूरी कर दी थी।
पीएम मोदी ने कहा – आपने मनोरंजन की कमी पूरी कर दी
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। पीएम ने भाषण के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा, मैं खरगे जी का विशेष आभार प्रकट करता हूं। मैं उस दिन इन्हें बहुत ध्यान और आनंद से सुन रहा था। लोकसभा में मनोरंजन की जो कमी हमें खल रही थी, वो इन्होंने पूरी कर दी थी। लोकसभा में कभी-कभी मनोरंजन मिल जाता है, लेकिन आजकल वो दूसरी ड्यूटी पर है, मनोरंजन कम मिलता है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि खरगे जी को इतना सारा बोलने की आजादी मिली कैसे, मै सोच रहा था। बाद में मेरे ध्यान में आया कि दो स्पेशल कमांडर रहते थे वो नहीं हैं, इसलिए इस स्थिति और स्वतंत्रता का का भरपूर फायदा खरगे जी ने उठाया है। मुझे लगता है कि खरगे जी ने गाना सुना होगा – ऐसा मका फिर कहां मिलेगा।
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट पहुँची NCP की लड़ाई, अजित पवार ने कैविएट दाखिल किया
बता दें, संसद के बजट सत्र में एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का अंतरिम बजट पेश किया था। अब इस पर लगातार चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया है। इससे पहले पीएम ने बीते 5 फरवरी को लोकसभा में अभिभाषण पर अपना संबोधन दिया था।