National

पीएम मोदी ने ली खरगे-राहुल की चुटकी, कहा – लोकसभा में ‘मनोरंजन की कमी’ आपने पूरी कर दी

PM Modi took a dig at Kharge-Rahul, said - You filled the 'lack of entertainment' in the Lok Sabha.

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए उनकी उपस्थिति को मनोरंजक बताया। दरअसल पीएम मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि लोकसभा में मनोरंजन की जो कमी हमें खल रही थी वो इन्होंने पूरी कर दी थी।

पीएम मोदी ने कहा – आपने मनोरंजन की कमी पूरी कर दी

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। पीएम ने भाषण के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा, मैं खरगे जी का विशेष आभार प्रकट करता हूं। मैं उस दिन इन्हें बहुत ध्यान और आनंद से सुन रहा था। लोकसभा में मनोरंजन की जो कमी हमें खल रही थी, वो इन्होंने पूरी कर दी थी। लोकसभा में कभी-कभी मनोरंजन मिल जाता है, लेकिन आजकल वो दूसरी ड्यूटी पर है, मनोरंजन कम मिलता है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि खरगे जी को इतना सारा बोलने की आजादी मिली कैसे, मै सोच रहा था। बाद में मेरे ध्यान में आया कि दो स्पेशल कमांडर रहते थे वो नहीं हैं, इसलिए इस स्थिति और स्वतंत्रता का का भरपूर फायदा खरगे जी ने उठाया है। मुझे लगता है कि खरगे जी ने गाना सुना होगा – ऐसा मका फिर कहां मिलेगा।

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट पहुँची NCP की लड़ाई, अजित पवार ने कैविएट दाखिल किया

बता दें, संसद के बजट सत्र में एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का अंतरिम बजट पेश किया था। अब इस पर लगातार चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया है। इससे पहले पीएम ने बीते 5 फरवरी को लोकसभा में अभिभाषण पर अपना संबोधन दिया था।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं