द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र मध्य प्रदेश के बैतूल में 7 मई को होने वाली वोटिंग से पहले पीएम मोदी ने बुधवार 24 अप्रैल को एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और इंडिया अलायंस पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने मीडिया रिपोर्ट्स का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्ष देश को तबाह करना चाहता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में आया है कि इंडिया गठबंधन ने वन ईयर वन पीएम का फॉर्मूला बनाया है।
पीएम मोदी ने इंडी अलायंस पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्टें आई हैं कि भारत के गठबंधन में चर्चा चल रही है कि वे ‘एक साल एक प्रधानमंत्री’ का फॉर्मूला बना रहे हैं। इसका मतलब है कि एक साल में एक पीएम, दूसरे साल में दूसरा पीएम, तीसरे साल में तीसरा पीएम, चौथे साल में चौथा पीएम, पांचवें साल में पांचवां पीएम।वे प्रधानमंत्री की कुर्सी की नीलामी में भी व्यस्त हैं।
उन्होंने आगे कहा, सुनने में लगता है कि ये मुंगेरीलाल के हसीन सपने होंगे, लेकिन ये देश को तबाह करने वाला खेल है। ये आपके सपनों को चकनाचूर करने वाला खेल है। जो सोशल मीडिया में मजाक में कहते हैं उस पर इंडिया गठबंधन गंभीरता से विचार कर रहा है। ऐसा में दुनिया के लोग मजाक बनाएंगे। ये दुनिया में जो साख बनी है वह नीचे आ जाएगी।
आपके एक वोट ने विदेशों में भारत का डंका बजा दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपके एक वोट ने पिछले 10 वर्षों में देश को तेजी से विकास की गारंटी दी है। आपके एक वोट ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया। आपके एक वोट ने विदेशों में भारत का डंका बजा दिया। आपके एक वोट ने दुश्मन को चौंका दिया। सीमा पार से हमें आंखे दिखाने वाले दुश्मन के होश ठिकाने लगा दिया। यह आपका एक वोट है जिसने 500 वर्षों के बाद अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला को विराजमान कराया।
यह भी पढ़ें : नितिन गडकरी भाषण के दौरान मंच पर हुए बेहोश, स्थिति पहले से अब बेहतर
पीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी थी, तब उन्होंने आंध्र प्रदेश में धर्म आधारित आरक्षण में कामयाब हुई थी, लेकिन कांग्रेस पार्टी अभी भी वह खेल खेलना चाहती है। देशवासियों की आंख में धूल झोंक कर खेल खेलना चाहती है। कर्नाटक में ओबीसी के कोटे से आरक्षण का हिस्सा छीनकर मुसलमानों को ओबीसी बना दिया और ओबीसी के लिए मिलने वाले आरक्षण को छीनने के लिए षडयंत्र पूरा कर दिया।