Advertisement Carousel
National

बिहार को पीएम मोदी की सौगात: बिहटा NIT का लोकार्पण, युवाओं के लिए नई योजनाओं का आगाज़

PM Modi's gift to Bihar: Inauguration of Bihta NIT, launch of new schemes for youth

द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : बिहार के युवाओं को इस बार त्योहार से पहले ही मिला बड़ा तोहफ़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन से भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया और साथ ही बिहटा स्थित एनआईटी कैंपस का लोकार्पण भी किया। इसके साथ ही पीएम ने राज्य के युवाओं, छात्रों और बेरोजगारों के लिए कई नई योजनाओं की शुरुआत की, जिन्हें लेकर बिहार की राजनीति से लेकर आम जनता तक उत्साह का माहौल है।

पीएम ने की बड़ी घोषणाएं

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि बिहार के युवाओं की ताकत ही राज्य और देश की असली पूंजी है। इसी कड़ी में उन्होंने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को नए रूप में लॉन्च किया। इस योजना के तहत अब छात्रों को 4 लाख रुपये तक का इंटरेस्ट-फ्री कर्ज मिलेगा। इससे लाखों विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा और रोजगार के अवसर हासिल करने में मदद मिलेगी।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने बेरोजगार युवाओं को हर महीने 1000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। उन्होंने 4,000 से अधिक नवनियुक्ति छात्रवृत्ति योजना के तहत 450 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति भी जारी की।

बिहार के चार विश्वविद्यालयों को नई सौगात

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने पीएम उषा अभियान के तहत बिहार के चार विश्वविद्यालयों क्रमशः पटना विश्वविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय (छपरा), भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (मधेपुरा) और नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय (पटना) में नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं का शिलान्यास किया।

नीतीश कुमार ने जताया आभार

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि ये योजनाएं बिहार के युवाओं को नई दिशा देंगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार पहले से ही युवाओं को शिक्षा और रोजगार से जोड़ने के लिए काम कर रही है।

सीएम ने कहा कि 2015 में सात निश्चय योजना की शुरुआत की गई थी और अब तक लाखों युवाओं को इसका फायदा मिला है। उन्होंने दावा किया कि अब तक 50 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जा चुका है। साथ ही लक्ष्य रखा गया है कि अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा।

बिहार विकास की रफ्तार

नीतीश कुमार ने कहा कि पहले बिहार पिछड़ेपन की मार झेल रहा था, लेकिन 2005 के बाद से राज्य तेजी से आगे बढ़ा है। कानून व्यवस्था से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली सहित हर क्षेत्र में विकास हुआ है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं