द लोकतंत्र/ बिहार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के सीवान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन, खासकर आरजेडी और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि ‘जंगलराज’ वाले फिर से सत्ता में लौटने की फिराक में हैं और बिहार के संसाधनों पर कब्जा करने के लिए हर मुमकिन हथकंडे अपना रहे हैं।
पीएम मोदी ने बिहार के लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा, मेरे बिहार के प्यारे भाइयों-बहनों, आपके और आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आपको बहुत ही सावधान रहना है। बिहार को समृद्धि की राह से भटकाने वालों को कोसों दूर रखना है। प्रधानमंत्री ने सभा में यह भी ऐलान किया कि बिहार को ‘मेड इन इंडिया’ का बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनाया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार बिहार में व्यापक विकास कार्य कर रही है, जबकि आरजेडी और कांग्रेस की पहचान सिर्फ गुंडाराज और भ्रष्टाचार रही है।
बिहार में पैदा हो रहा रोज़गार का अवसर
उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में बिहार में 55,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कें, 1.5 करोड़ घरों को नल कनेक्शन, और 45,000 से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर बनाए गए हैं। साथ ही, राज्य के अलग-अलग हिस्सों में स्टार्टअप केंद्रों का विस्तार किया जा रहा है, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं।
गरीबी पर बात करते हुए पीएम ने कहा, पहले बिहार की आधी से ज़्यादा आबादी अत्यधिक गरीब थी, लेकिन अब करीब साढ़े तीन करोड़ लोगों ने खुद को गरीबी से बाहर निकाला है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आरजेडी-कांग्रेस के शासन में गरीबों को ना तो मकान मिलते थे, ना अनाज, और नौकरियों में सिर्फ घूस और सिफारिश चलती थी।
यह भी पढ़ें : क्या साथ रहने से महिलाओं के पीरियड्स एक साथ आते हैं? जानिए ‘पीरियड सिंक्रनाइज़ेशन’ की सच्चाई
जनता को आश्वस्त करते हुए मोदी ने कहा, मोदी आपके लिए काम करता रहेगा, चैन से बैठने वाला नहीं है। साथ ही, विपक्ष पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा, हम ‘सबका साथ, सबका विकास’ की नीति पर काम कर रहे हैं, लेकिन लालटेन और पंजे वाले कहते हैं- ‘परिवार का साथ, परिवार का विकास’। ये लोग बाबा साहेब का भी अपमान करते हैं। हाल ही में पटना में उनके खिलाफ माफी मांगो के पोस्टर भी लगे हैं। जनता ऐसे लोगों को जवाब देना जानती है।
बता दें, रैली के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के राजनीतिक परिदृश्य को एक बार फिर गरमा दिया है, और संकेत दिए हैं कि आगामी विधानसभा चुनावों में एनडीए का फोकस विकास बनाम वंशवाद की लड़ाई पर होगा।