Advertisement Carousel
National

PM मोदी ने दिवाली पर की अनोखी अपील: स्वदेशी खरीदो, सेल्फी लो और देश को मजबूत बनाओ!

PM Modi's unique appeal on Diwali: Buy Swadeshi, take selfies and make the country strong!

द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : दिवाली के पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से एक खास और प्रेरक अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि इस त्योहारी मौसम में हर भारतीय देश के मेहनती कारीगरों, कलाकारों और नवाचार की भावना का सम्मान करें। पीएम मोदी ने कहा कि लोग भारतीय उत्पाद खरीदें और गर्व से कहें- ये स्वदेशी है! साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि जो भी भारतीय सामान खरीदा जाए, उसकी सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की जाए, ताकि और लोग भी इस ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान से जुड़ें।

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हर नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण

पीएम मोदी ने अपने संदेश में जोर दिया कि दिवाली पर स्थानीय दुकानदारों, छोटे उद्योगों और कारीगरों से खरीदी केवल शॉपिंग नहीं, बल्कि आर्थिक देशभक्ति का रूप है। उन्होंने कहा, जब आप किसी देसी उत्पाद को खरीदते हैं, तो किसी भारतीय परिवार की दिवाली भी रोशन हो जाती है। इस अभियान के जरिए प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हर नागरिक की भूमिका को रेखांकित किया।

यह पहल ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘मेक इन इंडिया’ की निरंतर मुहिम का अगला चरण है। पिछले वर्षों में इन पहलों ने छोटे उद्योगों और कारीगरों को मजबूत किया है। इस बार प्रधानमंत्री ने इसे और आगे बढ़ाते हुए कहा कि लोग सेल्फी शेयर करें और दूसरों को प्रेरित करें कि वे भी स्वदेशी सामान खरीदें।

ग्राहक भी पूछते हैं, यह Made in India है न?

देशभर के हस्तशिल्प कलाकार और स्थानीय दुकानदार पीएम मोदी की इस अपील से उत्साहित हैं। मिट्टी के दीये बनाने वाले रामलाल ने कहा, प्रधानमंत्री की बात ने हमें नई उम्मीद दी है। अब ग्राहक भी पूछते हैं, ‘यह Made in India है न?’ सोशल मीडिया पर #SwadeshiSelfie और #VocalForLocal जैसे हैशटैग तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं। लोग हाथ से बने दीये, कपड़े, मिठाइयाँ और सजावटी सामान के साथ सेल्फी डाल रहे हैं। कई मशहूर हस्तियों ने भी इस मुहिम में भाग लिया।

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर इस दिवाली देश के लोग सिर्फ 10% ज्यादा भारतीय सामान खरीदते हैं, तो MSME सेक्टर को हजारों करोड़ का लाभ होगा। कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) के अनुसार, इस साल दिवाली की कुल बिक्री ₹4.5 लाख करोड़ के पार जा सकती है, जिसमें स्वदेशी उत्पादों की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है।

प्रधानमंत्री मोदी का यह संदेश केवल एक आर्थिक पहल नहीं है, बल्कि भारत की पहचान और आत्मनिर्भरता को मजबूत करने का भी जरिया है। उनके अनुसार, हर भारतीय की छोटी सी खरीदारी भी देश के छोटे उद्योगों और कारीगरों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है। इस दिवाली, देशवासियों को पीएम मोदी की अपील के अनुसार स्वदेशी खरीदने और सेल्फी लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं