Advertisement Carousel
National

Delhi Blast पर सियासी संग्राम: तेजस्वी बोले- कब तक डर में जिएंगे भारतीय? विपक्ष ने केंद्र पर उठाए सवाल

Political battle over Delhi blast: Tejashwi Yadav asks, "How long will Indians live in fear?" Opposition questions the Centre

द लोकतंत्र/ नई दिल्ली डेस्क : देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार (10 नवंबर 2025) की शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास कार में हुए धमाके (Delhi Blast) के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस दर्दनाक घटना में अब तक कम से कम आठ लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई घायल हैं। राजधानी के हाई-सिक्योरिटी जोन में हुए इस विस्फोट ने राष्ट्रीय सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस बीच, विपक्षी दलों ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सरकार से सख्त कार्रवाई और पारदर्शी जांच की मांग की है।

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वीडियो संदेश जारी कर धमाके पर गहरी पीड़ा जताई

राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वीडियो संदेश जारी कर धमाके पर गहरी पीड़ा जताई और कहा कि देश को ऐसी घटनाओं ने हमेशा दुख पहुंचाया है। उन्होंने कहा, दिल्ली में लाल किले के पास विस्फोट की खबर बेहद दुखद है। जिन परिवारों ने अपने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और पुलवामा से लेकर पहलगाम तक हर घड़ी विपक्ष सरकार के साथ खड़ा रहा है। उन्होंने केंद्र से निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग करते हुए सवाल उठाया, आखिर कब तक भारतीय डर के साए में रहेंगे?

महागठबंधन सहयोगी भाकपा-माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने भी घटना को ‘अत्यंत दुखदाई’ बताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार और सुरक्षा एजेंसियां घटना की तह तक जाकर दोषियों को कानून के शिकंजे में लाएंगी।

चिराग पासवान ने भी घटना पर शोक जताया

वहीं, भाजपा सहयोगी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक्स पर पोस्ट कर इस विस्फोट को ‘हृदयविदारक’ बताया। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह देश के लिए अत्यंत पीड़ादायक क्षण है और प्रभावित परिवारों के साथ पूरा देश खड़ा है। जेडीयू नेता और राज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा ने भी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए आशा जताई कि देश की चौकस सुरक्षा एजेंसियां जल्द ही सच सामने लाएंगी।

इस बीच, बिहार आरजेडी विधायक इसराइल मंसूरी ने केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इतनी हाई-सिक्योरिटी वाली जगह पर धमाका होना कई गंभीर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गृह मंत्री दिल्ली सुरक्षा पर ध्यान देने के बजाय चुनावी रैलियों में व्यस्त हैं। मंसूरी ने दावा किया कि लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और सरकार को जवाब देना होगा कि सुरक्षा चूक कैसे हुई।

दिल्ली ब्लास्ट में आतंकी साजिश की आशंका

दिल्ली में हुए इस ब्लास्ट ने फिर एक बार आतंकी साजिश की आशंका को जन्म दिया है। सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं, और आसपास के सभी CCTV फुटेज की जांच जारी है। एनएसजी, एनआईए और दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीमें जांच में शामिल हैं। फिलहाल, पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

घटना ने देश को झकझोर दिया है और सबकी नजर अब जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर टिकी है। सवाल यह है कि क्या यह सुरक्षा चूक थी या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा? इसका जवाब आने वाले दिनों में सामने आएगा, लेकिन अभी देश शोक और चिंता में डूबा है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं