द लोकतंत्र/ कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में एक मेडिकल छात्रा से कथित गैंगरेप की घटना के बाद राज्य की सियासत में हलचल मच गई है। विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं, जबकि टीएमसी सरकार ने बीजेपी पर राजनीतिकरण का आरोप लगाया है।
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को अपराधियों और बलात्कारियों का सुरक्षित ठिकाना बना दिया है। उन्होंने कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए रेप केस के बाद अब दुर्गापुर की यह घटना बताती है कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। मजूमदार ने आरोप लगाया कि ममता सरकार की ‘तुष्टिकरण की नीति’ ने अपराधियों को खुली छूट दे दी है और महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है।
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ममता सरकार को आड़े हाथ लिया
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी ममता सरकार पर हमला करते हुए कहा कि दुर्गापुर की यह घटना राज्य में फैली अराजकता और कानून-व्यवस्था की विफलता को दर्शाती है। उन्होंने बताया कि IQ सिटी मेडिकल कॉलेज की दूसरी वर्ष की छात्रा, जो ओडिशा की रहने वाली है, के साथ आरोपी वासिफ अली और उसके साथियों ने जंगल में गैंगरेप किया। मालवीय ने कहा कि इस क्रूर घटना ने पूरे दुर्गापुर में आक्रोश फैला दिया है और लोग ‘तेजी से न्याय और जवाबदेही’ की मांग कर रहे हैं।
वहीं, टीएमसी मंत्री शशि पंजा ने बीजेपी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विपक्ष महिलाओं के खिलाफ अपराध को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने कहा कि पीड़िता के माता-पिता ओडिशा से आ चुके हैं और उन्होंने पुलिस जांच पर भरोसा जताया है। पंजा ने यह भी दावा किया कि कोलकाता देश के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक है और ममता सरकार महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए लगातार काम कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे अपने दोस्त के साथ खाने के लिए कॉलेज कैंपस से बाहर गई थी। वापसी के दौरान तीन युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया और पास के जंगल में घसीटकर ले गए, जहां उसके साथ गैंगरेप किया गया। आरोपियों ने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। फिलहाल पुलिस ने छात्रा का बयान दर्ज कर लिया है, उसके दोस्त से पूछताछ जारी है और CCTV फुटेज व फॉरेंसिक साक्ष्यों की जांच की जा रही है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम भी पहुंची दुर्गापुर
घटना के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने संज्ञान लिया है। सदस्य अर्चना मजूमदार ने कहा कि बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और पुलिस की निष्क्रियता चिंता का विषय है। आयोग की टीम शनिवार को दुर्गापुर पहुंची ताकि पीड़िता और उसके परिवार से मुलाकात कर सके और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा सके।
यह घटना एक बार फिर 2024 के आरजी कर मेडिकल कॉलेज केस की याद दिलाती है, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था। लगातार बढ़ती घटनाओं ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।