Advertisement Carousel
National

दुर्गापुर गैंगरेप केस पर सियासत गरमाई, बीजेपी ने ममता बनर्जी सरकार पर बोला हमला

Politics heats up over Durgapur gang rape case, BJP attacks Mamata government

द लोकतंत्र/ कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में एक मेडिकल छात्रा से कथित गैंगरेप की घटना के बाद राज्य की सियासत में हलचल मच गई है। विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं, जबकि टीएमसी सरकार ने बीजेपी पर राजनीतिकरण का आरोप लगाया है।

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को अपराधियों और बलात्कारियों का सुरक्षित ठिकाना बना दिया है। उन्होंने कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए रेप केस के बाद अब दुर्गापुर की यह घटना बताती है कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। मजूमदार ने आरोप लगाया कि ममता सरकार की ‘तुष्टिकरण की नीति’ ने अपराधियों को खुली छूट दे दी है और महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है।

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ममता सरकार को आड़े हाथ लिया

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी ममता सरकार पर हमला करते हुए कहा कि दुर्गापुर की यह घटना राज्य में फैली अराजकता और कानून-व्यवस्था की विफलता को दर्शाती है। उन्होंने बताया कि IQ सिटी मेडिकल कॉलेज की दूसरी वर्ष की छात्रा, जो ओडिशा की रहने वाली है, के साथ आरोपी वासिफ अली और उसके साथियों ने जंगल में गैंगरेप किया। मालवीय ने कहा कि इस क्रूर घटना ने पूरे दुर्गापुर में आक्रोश फैला दिया है और लोग ‘तेजी से न्याय और जवाबदेही’ की मांग कर रहे हैं।

वहीं, टीएमसी मंत्री शशि पंजा ने बीजेपी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विपक्ष महिलाओं के खिलाफ अपराध को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने कहा कि पीड़िता के माता-पिता ओडिशा से आ चुके हैं और उन्होंने पुलिस जांच पर भरोसा जताया है। पंजा ने यह भी दावा किया कि कोलकाता देश के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक है और ममता सरकार महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए लगातार काम कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे अपने दोस्त के साथ खाने के लिए कॉलेज कैंपस से बाहर गई थी। वापसी के दौरान तीन युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया और पास के जंगल में घसीटकर ले गए, जहां उसके साथ गैंगरेप किया गया। आरोपियों ने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। फिलहाल पुलिस ने छात्रा का बयान दर्ज कर लिया है, उसके दोस्त से पूछताछ जारी है और CCTV फुटेज व फॉरेंसिक साक्ष्यों की जांच की जा रही है।

राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम भी पहुंची दुर्गापुर

घटना के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने संज्ञान लिया है। सदस्य अर्चना मजूमदार ने कहा कि बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और पुलिस की निष्क्रियता चिंता का विषय है। आयोग की टीम शनिवार को दुर्गापुर पहुंची ताकि पीड़िता और उसके परिवार से मुलाकात कर सके और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा सके।

यह घटना एक बार फिर 2024 के आरजी कर मेडिकल कॉलेज केस की याद दिलाती है, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था। लगातार बढ़ती घटनाओं ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं