Advertisement Carousel
National

Post Office FD Scheme: 5 लाख की बचत से 15 लाख तक, जानें कैसे मिलेगी गारंटीड कमाई

the loktantra

द लोकतंत्र: हर कोई चाहता है कि उसकी मेहनत की कमाई सही जगह निवेश हो और समय के साथ सुरक्षित तरीके से बढ़ती भी रहे। शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड जैसे निवेश में जहां उतार-चढ़ाव और जोखिम होता है, वहीं पोस्ट ऑफिस की स्कीमें सुरक्षित मानी जाती हैं। इन्हीं योजनाओं में एक है पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट (Post Office FD Scheme), जिसमें निवेश कर आप लंबी अवधि में अपनी रकम तीन गुना तक बढ़ा सकते हैं।

क्या है पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट?

पोस्ट ऑफिस एफडी बिल्कुल बैंक की एफडी की तरह ही होती है। इसमें आप एकमुश्त रकम जमा करते हैं और तय समय के बाद उस पर ब्याज पाते हैं। मौजूदा समय में पोस्ट ऑफिस 5 साल की टर्म डिपॉजिट पर 7.5% सालाना ब्याज दे रहा है, जो कई निजी बैंकों से ज्यादा है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह सरकारी योजना है, इसलिए इसमें निवेश पूरी तरह सुरक्षित रहता है।

कैसे बनेंगे 5 लाख से 15 लाख?

मान लीजिए आप आज 5 लाख रुपये पोस्ट ऑफिस एफडी में 5 साल के लिए लगाते हैं। इस पर सालाना 7.5% ब्याज के हिसाब से 5 साल बाद आपकी रकम बढ़कर लगभग 7.24 लाख रुपये हो जाएगी।
यदि आप इस रकम को अगले 5 सालों के लिए दोबारा एफडी में लगा दें तो यह लगभग 10.51 लाख रुपये तक पहुंच जाएगी।
तीसरे चक्र में यही राशि अगले 5 सालों में बढ़कर करीब 15.24 लाख रुपये हो जाएगी।
यानी सिर्फ एक बार का निवेश, और 15 साल बाद आपकी रकम तीन गुना से ज्यादा हो जाएगी।

फायदे की सीधी गणित

सिर्फ एक बार निवेश की जरूरत – हर महीने या सालाना किस्त भरने की झंझट नहीं।
पूरी तरह सुरक्षित – क्योंकि यह सरकारी योजना है, इसलिए पैसा डूबने का खतरा नहीं।
गारंटीड रिटर्न – मार्केट की तरह उतार-चढ़ाव का डर नहीं।
लॉन्ग टर्म ग्रोथ – 5 लाख की रकम 15 साल में 15 लाख से ज्यादा।

किन लोगों के लिए है ये स्कीम?

नौकरीपेशा लोग जो लंबे समय के लिए सुरक्षित निवेश चाहते हैं।
रिटायर्ड लोग जिन्हें बिना रिस्क का बेहतर रिटर्न चाहिए।
अभिभावक जो बच्चों के भविष्य के लिए सुरक्षित सेविंग प्लान ढूंढ रहे हैं।

अगर आप चाहते हैं कि आपकी बचत सुरक्षित रहे और समय के साथ बढ़े, तो पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें न तो बाजार का जोखिम है और न ही पैसा डूबने का डर। सिर्फ 5 लाख का निवेश कर आप 15 साल बाद 15 लाख रुपये से ज्यादा की रकम बना सकते हैं।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं