द लोकतंत्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के राजकोट शहर के पास एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आज राजकोट के साथ-साथ पूरे गुजरात और सौराष्ट्र के लिए बड़ा दिन है। उन्होंने कहा कि हम सुशासन की गारंटी देकर आए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले ही चक्रवात आया था और फिर बाढ़ ने भी तबाही मचाई। संकट के इस समय में एक बार फिर जनता और सरकार ने साथ मिलकर इसका मुकाबला किया है। जल्द से जल्द सभी प्रभावित परिवारों का जीवन सामान्य हो, इसके लिए भूपेंद्र भाई की सरकार हरसंभव प्रयास कर ही रही है। केंद्र सरकार भी राज्य सरकार को जिस भी सहयोग की जरूरत है, उसे पूरा कर रही है।
गुजरात सच में राज्य ‘मिनी जापान’ बन रहा है
उन्होंने आगे कहा कि आज राजकोट को नया और बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट मिल चुका है। अब राजकोट से देश के साथ-साथ दुनिया के अनेक शहरों के लिए भी सीधी फ्लाइट्स संभव हो पाएगी। इस एयरपोर्ट से यात्रा में तो आसानी होगी ही, इस पूरे क्षेत्र के उद्योगों को भी बहुत लाभ होगा।
उन्होंने कहा, जब मैं मुख्यमंत्री था तब मैंने कहा था कि गुजरात तो मिनी जापान बन रहा है तब बहुत लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया था लेकिन आज वे शब्द आपने सच कर के दिखा दिया।
यह भी पढ़ें : मणिपुर में हो रही हिंसा के बीच 29-30 जुलाई को राज्य का दौरा करेंगे विपक्षी सांसद
पीएम मोदी ने कहा, 2014 में सिर्फ चार शहरों में मेट्रो नेटवर्क था, लेकिन आज 20 से ज्यादा शहरों में मेट्रो नेटवर्क पहुंच चुका है। आज देश के 25 अलग-अलग रूट पर वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें चल रही हैं। 2014 में देश में 70 के आसपास एयरपोर्ट होते थे। अब इनकी संख्या भी बढ़कर डबल से ज्यादा हो गए। हवाई सेवा के विस्तार ने भारत के एयरलाइन्स सेक्टर को दुनिया में नई ऊंचाई दी। आज भारत की कंपनियां लाखों करोड़ों रुपये के नए विमान खरीद रही हैं।
बीते नौ वर्षों में केंद्र सरकार ने समाज के हर वर्ग, हर क्षेत्र के जीवन को आसान बनाने के लिए काम किया है। हम गुड गवर्नेंस की, सुशासन की गारंटी देकर आए थे। आज हम उस गारंटी को पूरा करके दिखा रहे हैं। हमने गरीब हों, दलित हों, पिछड़े हों, आदिवासी हों, सबके जीवन को बेहतर बनाने के लिए निरंतर काम किया है।
भ्रष्टाचारियों और परिवारवादियों ने आजकल अपनी जमात का नाम बदल दिया है
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों और परिवारवादियों ने आजकल अपनी जमात का नाम भी बदल दिया है। चेहरे, पाप और तौर तरीके पुराने हैं, लेकिन जमात का नाम बदल दिया है। जब मिडिल कास्ट को कुछ सस्ता मिलत है तो वे कहते हैं कि किसान को सही कीमत नहीं मिल रही और जब किसान को ज्यादा कीमत मिलती है तो कहते हैं कि महंगाई बढ़ रही है।