National

राहुल गांधी ने लद्दाख में चीनी घुसपैठ का दावा किया, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री पर गुमराह करने का आरोप

Rahul Gandhi In Ladakh

द लोकतंत्र : कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों लद्दाख के दौरे पर हैं। राहुल गाँधी ने बाइक राइडिंग कर लद्दाख का दौरा किया जिसकी तस्वीरें मीडिया में सुर्खियां बटोर रही हैं और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल ने लद्दाख को लेकर बड़ा बयान दिया है जिससे मोदी सरकार चीन को लेकर अपनी नीतियों की वजह से घिर गयी है।

राहुल गांधी ने किया लद्दाख में चीनी घुसपैठ का दावा

राहुल गांधी ने दावा किया है कि चीन की सेना ने लद्दाख में घुसपैठ की है। राहुल ने कहा, लद्दाख के लोगों ने मुझे बताया है कि यहां चीन की सेना घुस चुकी है। इनकी जो ग्रेजिंग लैंड (चारागाह भूमि) होती थी, वहां अब नहीं जा पा रहे हैं। लद्दाख में सब यही कह रहे हैं। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की जनता को गुमराह किया है। वह कहते हैं कि एक इंच जमीन नहीं गई है, लेकिन वह सच नहीं है। आप यहां किसी से पूछ लीजिए वह आपको बता देगा।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि लद्दाख के लोगों की बहुत सारी शिकायतें हैं, वे उस दर्जे से खुश नहीं हैं, जो उन्हें दिया गया है। वे प्रतिनिधित्व चाहते हैं और बेरोजगारी की समस्या का हल चाहते है। लोग कह रहे हैं कि राज्य को नौकरशाही से नहीं बल्कि जनता की आवाज से चलना चाहिए।

बता दें, एक दिन पहले शनिवार को राहुल लद्दाख से पैंगोंग के लिए रवाना हुए थे। दरअसल, राहुल गांधी अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77वीं जयंती पर लद्दाख पहुंचे। उन्होंने यहां पैंगोंग त्सो लेक पर अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा, पैंगोंग के बारे में मेरे पिता कहा करते थे कि यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है।

यह भी पढ़ें : चांद पर उतरने को तैयार विक्रम, सूरज की रोशनी में भारत लिखेगा अंतरिक्ष विज्ञान का नया इतिहास

राहुल गांधी के बयान का शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता और सांसद संजय राउत ने समर्थन किया है। राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस मामले पर देश को गुमराह करने की जगह सच बताना चाहिए। समाचार एजेंसी एएनआई से संजय राउत ने कहा, लद्दाख में चीन ने घुसपैठ करके अपना कब्जा बना लिया है। इसके सबूत भी सामने आए हैं। लेकिन, हमारे रक्षा मंत्री, हमारे प्रधानमंत्री ये बात मानने को तैयार नहीं है तो लगता है कि हम लोग भारत माता के साथ नाइंसाफी कर रहे हैं।

वहीं, राहुल के लद्दाख दौरे पर टिप्पणी करते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में लद्दाख की तस्वीरें कितनी अच्छी हो गई हैं। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में हिमालय क्षेत्र में बनाई गई शानदार सड़कों को बढ़ावा देने के लिए थैंक्यू बोला।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं