द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रायबरेली सीट से राहुल गांधी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। 2004 से इस सीट पर सांसद रहीं सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा जा चुकी हैं जिसके बाद उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए राहुल ने रायबरेली से अपना नामांकन भरा। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उनकी मां सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं। साथ ही, बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी इस दौरान मौजूद रहे।
केएल शर्मा ने अमेठी से दाखिल किया नामांकन
अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने शुक्रवार दोपहर गांधी परिवार का गढ़ मानी जाने वाली अमेठी सीट पर नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन के पहले कांग्रेस कार्यालय से रोड शो निकालते हुए वह कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी का राहुल पर तंज, कहा – मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वह डरे नहीं, भागे नहीं
बता दें, बीते कई दिनों से रायबरेली और अमेठी सीट के लिए कांग्रेस में उम्मीदवारों के चयन को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी। राहुल गांधी और प्रियंका दोनों ने ही यूपी से चुनाव लड़ने का मन नहीं बनाया था। हालाँकि आज सुबह नामांकन के आख़िरी दिन कांग्रेस ने प्रत्याशियों का ऐलान किया जिसमें राहुल गांधी को रायबरेली तो वहीं सोनिया गांधी के करीबी रहे केएल शर्मा को अमेठी से उम्मीदवार बनाया गया।
हालांकि, राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा चल रही थी कि प्रियंका गांधी को रायबरेली से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है, जबकि राहुल एक बार फिर से स्मृति ईरानी से मुकाबला करेंगे। लेकिन कांग्रेस की लिस्ट जब जारी हुई तो सभी हैरान रह गए।