National

हाथरस हादसे के मृतकों के परिजनों से मिले राहुल गांधी, दिया मदद का भरोसा

Rahul Gandhi met the families of the deceased in Hathras accident, assured help

द लोकतंत्र : हाथरस में सत्संग के दौरान हुए भगदड़ में क़रीब 123 लोगों की जान चली गई है। हाथरस में मची भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज तड़के मुलाकात की। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार सुबह हाथरस की भगदड़ में जान गंवाने वाले पीड़ितों के घर पहुंचे। यहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा राहुल गांधी सुबह करीब 7 बजे अलीगढ़ के पिलखना पहुंचे। 

इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाथरस में नवीपुर खुर्द, विभव नगर स्थित ग्रीन पार्क में वह आशा देवी, मुन्नी देवी आ ओमवती के परिवार वालों से मिलेंगे। वहीं वह पत्रकार वार्ता भी करेंगे।

मृतकों के परिजनों से मिले राहुल गांधी

कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि आज नेता विपक्ष राहुल गांधी ने हाथरस हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया और हिम्मत दी। हाथरस में भगदड़ से 100 से ज्यादा लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई लोग घायल हैं।

बता दें, बीते मंगलवार को हाथरस में बाबा सूरजपाल उर्फ़ नारायण साकार हरि के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई जिसमें अबतक 123 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस हादसे की जाँच के लिए एसआईटी का गठन किया है जो दो महीनों में अपनी रिपोर्ट देगी। वहीं, पुलिस ने इस मामले में अबतक छह लोगों को गिरफ़्तार किया है। इसके अलावा कार्यक्रम का आयोजक और मुख्य आरोपी सेवादार देव प्रकाश मधुकर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

घटना पर अलीगढ़ के आईजी शलभ माथुर ने कहा कि जोन स्तर पर सभी जिलों में एसओजी की टीम गठित कर आरोपियों को चिह्नित व गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है। साथ ही घटनास्थल से मिले साक्ष्यों को विवेचना का हिस्सा बनाया जा रहा है। गिरफ्तार लोगों ने बयान दिया है कि बाबा के चरण रज लेने से काफी कष्ट दूर हो जाते हैं। इसी वजह से वहाँ भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हुई। गिरफ्तार लोगों ने बताया कि सेवादार के रूप में कार्य करते हैं, और समिति में विभिन्न पदों पर हैं। आईजी शलभ माथुर ने आगे कहा कि विवेचना में अगर बाबा का नाम आता है तो उस बिंदु पर कारवाई होगी। जरूरत पड़ने पर बाबा से पूछताछ की जाएगी।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं