National

अहमदाबाद में गरजे राहुल गांधी, कहा – अयोध्या की तरह गुजरात में भी बीजेपी को हरायेंगे

Rahul Gandhi roared in Ahmedabad, said - Like Ayodhya, we will defeat BJP in Gujarat too

द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव में आशातीत सफलता पाने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पूरे दम ख़म से बीजेपी को घेरने में जुटे हैं। वह बीजेपी पर दबाव बनाने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ रहे। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज गुजरात के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने अहमदाबाद में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि वो बीजेपी को इस बार गुजरात में भी हराएंगे।

गुजरात दौरे के दौरान उन्होंने न सिर्फ़ कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। बल्कि वो राजकोट गेम जोन हादसे, मोरबी ब्रिज और सूरत हादसे के पीड़ितों से भी मिले। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा, हम गुजरात में बीजेपी को हारने वाले हैं और कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्त्ता किसी से डरता नहीं है।

अयोध्या के बहाने फिर छिड़का बीजेपी के ज़ख़्म पर नमक

लोकसभा चुनाव में भाजपा राम मंदिर वाली सीट हार गई थी। इस सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी। अयोध्या के बहाने बीजेपी के ज़ख़्मों पर नमक छिड़कते हुए विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, भाजपा की पूरी मूवमेंट राम मंदिर, अयोध्या की थी। शुरुआत आडवाणी जी ने की थी, रथयात्रा की थी। कहा जाता है नरेंद्र मोदी जी ने उस रथयात्रा में आडवाणी जी की मदद की थी। मैं संसद में सोच रहा था कि उन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की और प्राण प्रतिष्ठा में अडानी अंबानी जी दिख गए लेकिन गरीब व्यक्ति नहीं दिखा। संसद में मैंने अयोध्या के सांसद से पूछा कि, ये भाजपा ने अपनी पूरी राजनीति चुनाव के पहले इन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की। लेकिन INDIA गठबंधन अयोध्या में चुनाव जीत गया, यह क्या हुआ?

राहुल गांधी ने आगे कहा कि, अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने बताया कि राहुल जी मुझे पता लग गया था कि मैं अयोध्या से चुनाव लड़ने वाला हूं और जीतने भी वाला हूं। उन्होंने कहा, मुझे अयोध्या के लोग कहते थे कि अयोध्या में मंदिर बनाने के लिए हमारी ज़मीन ली गई, कई दुकानें घर तोड़े गए और सरकार ने आज तक लोगों को मुआवजा नहीं दिया। अयोध्या का बड़ा एयरपोर्ट बना उसमें अयोध्या के किसानों की जमीन गई, जिसमें किसानों को आज तक मुआवजा नहीं मिला। अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्यावासी ही नहीं थे।

अयोध्या में हमने उन्हें हराया, इस बार हम उन्हें गुजरात में भी हराने जा रहे हैं

राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, अब हम इनको सबक सिखाएंगे और इनकी सरकार को तोड़ेंगे। नरेंद्र मोदी वाराणसी से नहीं अयोध्या से लड़ना चाहते थे। लेकिन हार के डर की वजह से वो वहां से चुनाव नहीं लड़े। हमने वाराणसी में कुछ गलती कर दी, लेकिन अयोध्या में हमें उन्हें हराया। इस बार हम उन्हें गुजरात में भी हराने जा रहे हैं। आप को डरना नहीं है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं