द लोकतंत्र : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड-रायबरेली से नवनिर्वाचित सांसद राहुल गांधी ने केरल में वायनाड की जनता को संबोधित करते हुए उनसे अपने दिल की बात साझा की है। राहुल गांधी ने वायनाड की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि वो दुविधा में हैं कि क्या वो रायबरेली को चुनें या वायनाड को? राहुल गांधी ने कहा कि मैं आपसे कहना चाहता हूं कि मेरे फैसले से वायनाड और रायबरेली दोनों खुश होंगे।
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार 12 जून, 2024 को वायनाड में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि धर्मसंकट में फंस गया हूं कि सांसद रायबरेली से रहूं या वायनाड़ से रहूं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि मैं पीएम की तरह भगवान नहीं हूं, लेकिन मनुष्य हूं। उन्होंने कहा, मैं इस दुविधा में हूं कि मैं वायनाड का सांसद बना रहूं या रायबरेली का। मुझे उम्मीद है कि वायनाड और रायबरेली के लोग मेरे फैसले से खुश होंगे। उन्होंने लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि नफरत को प्रेम ने और अहंकार को विनम्रता ने पराजित कर दिया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस बार भी लोकसभा चुनाव में दो सीटों से चुनाव लड़े। उन्होंने केरल की वायनाड और यूपी रायबरेली सीट से चुनाव लड़ा और दोनों ही सीटों पर जबरदस्त मार्जिन से जीत हासिल की है। हालाँकि, कांग्रेस और राहुल गांधी के सामने दोनों सीटों में से किसी एक सीट को चुनने की चुनौती है। एक तरफ़ रायबरेली लोकसभा सीट जो गांधी परिवार की पारंपरिक गढ़ मानी जाती है वहाँ से माँ सोनिया गांधी की विरासत को आगे ले जाने का सवाल है तो तो दूसरी तरफ़ वायनाड की जनता का भरोसा है जिसने उस समय राहुल को अपनाया, जब वो खुद की परंपरागत सीट अमेठी से चुनाव हार गए थे।
संविधान हमारी आवाज है, इसे मत छुओ
राहुल गांधी ने कहा, केरल, उत्तर प्रदेश और अन्य सभी राज्यों के लोगों ने प्रधानमंत्री को दिखा दिया है कि वह भारत के लोगों को यह नहीं बता सकते कि वे क्या चाहते हैं। भारत के लोगों ने प्रधानमंत्री को यह भी बताया कि संविधान हमारी आवाज है, इसे मत छुओ। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश का इतिहास और परंपरा हमारे संविधान ने संरक्षित कर रखी है। सच्चाई यह है कि प्रधानमंत्री वाराणसी में हारने से बाल-बाल बचे। अयोध्या में भी भाजपा की हार हुई और वे खुद भी वाराणसी में हार गए होते। अयोध्या के लोगों ने संदेश दिया है कि हम नफरत और हिंसा को बढ़ावा नहीं देते।
यह भी पढ़ें : बिहार में बदल जाएगा सियासी समीकरण, प्रशांत किशोर की पार्टी लड़ेगी 2025 का विधानसभा चुनाव
बता दें कि कुछ दिनों पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी में सर्वसम्मित से यह फैसला लिया गया कि राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाए। हालांकि, उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद इस मामले पर फैसले करेंगे। राहुल गांधी ने रायबरेली संसदीय सीट पर 3,90,030 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। वहीं, वायनाड से उनकी जीत का अंतर 3,64,422 रहा।