National

राहुल गांधी ही होंगे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस की बैठक में लिया गया बड़ा फ़ैसला

Rahul Gandhi will be the Leader of Opposition in Lok Sabha, a big decision taken in the Congress meeting

द लोकतंत्र : 18 वीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा इसपर लगातार चर्चा जारी थी, लेकिन अब इन चर्चाओं पर विराम लग चुका है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे। इस बात की घोषणा कांग्रेस पार्टी की ओर से की गई।

नेता प्रतिपक्ष के तौर पर राहुल गांधी का नाम तय

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने यह भी जानकारी दी कि राहुल गांधी को नेता विपक्ष बनाएं जाने की सूचना प्रोटेम स्पीकर को पत्र के माध्यम से दे दी गई है। यहां यह भी बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक के दौरान राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाएं जाने की मांग उठी थी। सीडब्ल्यूसी मींटिग के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि उन्हें इस बारे में सोचने के लिए थोड़ा वक्त चाहिए।

बता दें, नेता प्रतिपक्ष के तौर पर राहुल गांधी के लिए यह उनकी राजनीतिक करियर का अहम पड़ाव है। सदन में मोदी बनाम राहुल गांधी होने पर उन्हें हर मुद्दे पर अपना होमवर्क दुरुस्त रखना होगा। साथ ही, उन्हें अपनी उपस्थिति भी सदन में बढ़ानी होगी। उन्हें इंडिया अलायंस के सभी दलों के सांसदों के साथ बेहतर समन्वय और तालमेल बिठा कर काम करने की ज़रूरत होगी। नेता प्रतिपक्ष होने के साथ साथ राहुल गांधी की ज़िम्मेदारियों भी बढ़ेंगी और वह कई महत्वपूर्ण कमेटियों में भी शामिल होंगे और सरकार के कई फ़ैसलों और केंद्रीय एजेंसियों को लेकर भी उनकी सहमति ज़रूरी मानी जाएगी।

राहुल गांधी ने ली संसद सदस्यता की शपथ

राहुल गांधी ने आज संसद सदस्य के रूप में शपथ ली। शपथ लेने के दौरान उन्होंने संविधान की एक प्रति अपने साथ रखी हुई थी। राहुल गांधी ने शपथ के दौरान संविधान की प्रति सत्ता पक्ष को दिखायी और सांकेतिक तौर पर यह मैसेज देने की कोशिश की कि इस बार विपक्ष मज़बूत है और संवैधानिक मूल्यों से समझौता स्वीकार्य नहीं होगा।

राहुल गांधी ने अंग्रेजी में शपथ ली। शपथ लेने के बाद उन्होंने ‘जय हिंद, जय संविधान’ का नारा लगाया। शपथ लेने के पहले जब राहुल गांधी का नाम पुकारा गया तो कांग्रेसी और समाजवादी पार्टी सांसद उनके पक्ष में नारे लगाने लगे।

सदन के बाहर और भीतर तेवर में रहेंगे राहुल गांधी

बता दें कि, राहुल गांधी बेहद अक्रामक रूप से मोदी सरकार को लेकर हमलावार रहते है और कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरते नज़र आते हैं। बीते दिनों राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए अपने एक्स हैडल पर NDA सरकार के पहले पंद्रह दिनों की घटनाओं का ज़िक्र कर निशाना साधा। उन्होंने साफ़ किया कि INDIA का मज़बूत विपक्ष अपना दबाव जारी रखेगा, लोगों की आवाज़ उठाएगा और प्रधानमंत्री को बिना जवाबदेही बच कर निकलने नहीं देगा।

मोदी सरकार के प्रति जिस तरह का तेवर राहुल गांधी सदन के बाहर रखते है, वैसा ही रवैया अब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर भी देखने को मिलेगा।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं