Advertisement Carousel
National

कांग्रेस कैंप में राहुल गांधी की अनोखी सज़ा! 2 मिनट लेट होने पर लगाए 10 पुश-अप, BJP बोली- ‘टूरिज़्म नेता’

Rahul Gandhi's unusual punishment at the Congress camp: 10 push-ups for being two minutes late, BJP calls him a "tourism leader"

द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी रविवार को मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में चल रहे कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर में दो मिनट की देरी से पहुंचे, जिसके चलते उन्हें मंच पर ही ‘सज़ा’ के तौर पर 10 पुश-अप करने पड़े। यह अनोखा दृश्य शिविर में मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बन गया।

कांग्रेस नेताओं के अनुसार, इस कैंप में अनुशासन का पालन सभी के लिए समान रूप से अनिवार्य है और नियमों का उल्लंघन करने पर हर प्रतिभागी को यही सज़ा मिलती है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक अभिनव बरोलिया ने कहा कि पार्टी में सभी बराबर हैं और राहुल गांधी भी उसी नियम के दायरे में आते हैं। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस में भाजपा जैसा ‘बॉसिज़्म’ नहीं है, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबके साथ समान व्यवहार होता है।

राहुल गांधी का यह पुश-अप एपिसोड सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुआ है और राजनीतिक विश्लेषक इसे कांग्रेस की ‘डिसिप्लिन इमेज’ प्रोजेक्ट करने की कोशिश के रूप में देख रहे हैं। वहीं भाजपा इसे प्रचार और दिखावा करार दे रही है।

शिविर का उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना है

सूत्रों के अनुसार, यह नियम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रशिक्षण विभाग द्वारा तय किया गया था और शिविर का उद्देश्य 2028 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना है। यह प्रशिक्षण शिविर ‘संगठन सृजन अभियान’ का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत राहुल गांधी ने जून में भोपाल से की थी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद राहुल गांधी रविवार को ही बिहार चुनाव प्रचार के लिए रवाना भी हो गए। इस बीच, AICC प्रशिक्षण प्रमुख सचिन राव ने इस विषय पर किसी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

राहुल गांधी के लिए LOP का मतलब ‘लीडर ऑफ टूरिज़्म एंड पार्टी’ है

राहुल गांधी हाल के दिनों में अपने राजनीतिक रुख और बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने बीते दिनों भाजपा और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया था कि हरियाणा मॉडल के तहत 25 लाख वोट चुराए गए थे और कांग्रेस के पास इसके सबूत मौजूद हैं जिन्हें क्रमवार सार्वजनिक किया जाएगा। उनके इस बयान ने राजनीतिक हलकों में नई बहस शुरू कर दी है।

वहीं भाजपा ने भी इस मुद्दे पर पलटवार किया है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी के लिए LOP का मतलब ‘लीडर ऑफ टूरिज़्म एंड पार्टी’ है और वह चुनावी समय में भी ‘जंगल सफारी’ मोड में रहते हैं। पूनावाला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस चुनाव हारने पर हमेशा चुनाव आयोग को ही दोष देती है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं