Advertisement Carousel
National

गणतंत्र दिवस परेड 2026: कर्तव्य पथ जाने से पहले ये नियम जान लें, वरना गेट पर ही रोका जा सकता है

Republic Day Parade 2026: Know these rules before heading to Kartavya Path, otherwise you might be stopped at the gate.

द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : 26 जनवरी का दिन हर भारतीय के लिए गौरव, सम्मान और संविधान के प्रति आस्था का प्रतीक होता है। इसी दिन भारत ने अपना संविधान अपनाया और एक संपूर्ण गणराज्य के रूप में दुनिया के सामने खड़ा हुआ। हर साल इस ऐतिहासिक अवसर पर राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य गणतंत्र दिवस परेड आयोजित की जाती है, जिसमें देश की सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक विविधता और तकनीकी क्षमता की झलक दिखाई देती है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विदेशी अतिथि और कई विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी के कारण इस आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी होती है।

आम नागरिकों के लिए भी गणतंत्र दिवस परेड देखना एक यादगार अनुभव होता है, लेकिन अक्सर जानकारी के अभाव में लोग ऐसी चीजें साथ ले जाते हैं, जिन पर प्रतिबंध होता है। नतीजा यह होता है कि टिकट होने के बावजूद एंट्री नहीं मिल पाती और पूरा अनुभव खराब हो जाता है। अगर आप भी इस बार 26 जनवरी की परेड देखने का प्लान बना रहे हैं, तो इन नियमों और जरूरी बातों को पहले से जान लेना आपके लिए बेहद जरूरी है।

परेड देखने जा रहे हैं तो ये जरूरी चीजें रखें साथ

कर्तव्य पथ पर एंट्री के लिए सबसे पहले आपके पास वैध टिकट होना अनिवार्य है। इसके साथ ही कोई भी सरकारी फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी या पैन कार्ड जरूर रखें। सुरक्षा जांच के दौरान इन दस्तावेजों की जांच की जाती है, इसलिए इन्हें आसानी से निकलने वाली जगह पर रखें ताकि चेकिंग में समय न लगे। मोबाइल फोन भी ले जा सकते हैं, लेकिन उसे साइलेंट मोड पर रखना बेहतर होता है।

इन चीजों पर है पूरी तरह प्रतिबंध

सुरक्षा कारणों से कई वस्तुओं को परेड स्थल पर ले जाना सख्त मना है। चाकू, कैंची, ब्लेड, नेलकटर या किसी भी तरह की नुकीली और धारदार चीजें बिल्कुल न रखें। इसके अलावा सिगरेट, गुटखा, तंबाकू, शराब, माचिस और लाइटर जैसी ज्वलनशील वस्तुएं भी प्रतिबंधित हैं। बड़े बैग, खाने-पीने का सामान, ड्रोन, प्रोफेशनल कैमरा, वीडियो रिकॉर्डिंग डिवाइस या किसी भी तरह का संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर पहुंचने पर आपको गेट पर ही रोक दिया जा सकता है।

कौन से सामान ले जाने की अनुमति है

अगर बेहद जरूरी हो तो आप छोटा बैग ले जा सकते हैं, जिसमें टिकट, फोटो आईडी, मोबाइल फोन, जरूरी दवाइयां और एक छोटी पानी की बोतल रखी जा सकती है। कोशिश करें कि सामान कम से कम हो, इससे सुरक्षा जांच जल्दी पूरी होती है और आपको असुविधा नहीं होती।

चेकिंग के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

कर्तव्य पथ पर केवल तय किए गए एंट्री और एग्जिट गेट का ही इस्तेमाल करें। पुलिस और सुरक्षा कर्मियों के निर्देशों का पूरी तरह पालन करें और बिना अनुमति फोटो या वीडियो न बनाएं। बहुत ज्यादा जेब या लेयरिंग वाले कपड़े पहनने से बचें, क्योंकि इससे जांच में समय लगता है। समय से पहले पहुंचना भी समझदारी है, ताकि लंबी कतारों और ट्रैफिक की परेशानी से बचा जा सके।

कुल मिलाकर, अगर आप नियमों की जानकारी के साथ गणतंत्र दिवस परेड देखने जाते हैं, तो यह अनुभव न सिर्फ सुरक्षित बल्कि यादगार भी बन जाता है। 26 जनवरी का यह दिन हमें हमारे संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता की याद दिलाता है—इसे पूरे सम्मान और अनुशासन के साथ मनाना ही इसकी असली भावना है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

1 Comment

  1. Ratika Sharma

    January 19, 2026

    are waaahhh is article mere liye helpful hai… mujhe dhyan rakhna hoga ki ye cheeze naa lekar jauuu

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं