द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : भारत की आइकॉनिक मोटरसाइकिल निर्माता Royal Enfield ने अपने ग्राहकों को नया झटका दिया है। कंपनी ने देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली दो बाइक्स Bullet 350 और Classic 350 की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी का कहना है कि कच्चे माल (Raw Material) की लागत बढ़ने और प्रोडक्शन खर्च में इजाफा होने के चलते यह फैसला लेना जरूरी हो गया था। गौरतलब है कि पिछले साल GST में कटौती के बाद Royal Enfield ने त्योहारों से पहले इन बाइक्स के दाम घटाए थे, लेकिन अब एक बार फिर ग्राहकों को ज्यादा कीमत चुकानी होगी।
Bullet 350 हुई महंगी, किस वेरिएंट पर कितना बढ़ा दाम?
Royal Enfield Bullet 350 के अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमतों में ₹1,628 से लेकर ₹2,025 तक की बढ़ोतरी की गई है। सबसे ज्यादा इजाफा Bullet 350 के ब्लैक गोल्ड वेरिएंट की कीमत में किया गया है, जो पहले ही अपने प्रीमियम लुक और क्लासिक फिनिश के लिए जाना जाता है। वहीं, बटालियन ब्लैक वेरिएंट पर सबसे कम कीमत बढ़ाई गई है।
ग्राहकों के लिए थोड़ी राहत की बात यह है कि मिलिट्री रेड वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी यह वेरिएंट अभी भी पहले वाली कीमत पर ही उपलब्ध रहेगा। Bullet 350 लंबे समय से अपनी मजबूत बनावट, थंपिंग साउंड और रॉयल राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए जानी जाती है, और कीमत बढ़ने के बावजूद इसकी लोकप्रियता में बड़ी गिरावट की संभावना कम ही मानी जा रही है।
Classic 350 के नए रेट, अब कितनी चुकानी होगी कीमत?
Royal Enfield Classic 350 की कीमतों में भी इजाफा किया गया है। इसके अलग-अलग वेरिएंट्स पर ₹1,540 से ₹1,835 तक की बढ़ोतरी हुई है। एमराल्ड वेरिएंट पर सबसे ज्यादा कीमत बढ़ाई गई है, जबकि रेडिच रेड वेरिएंट पर सबसे कम बढ़ोतरी देखने को मिली है।
Classic 350 अपनी रेट्रो डिजाइन, आरामदायक सीटिंग पोजिशन और स्मूद राइड के लिए खास पहचान रखती है। यही वजह है कि कीमत बढ़ने के बावजूद इसकी डिमांड पर ज्यादा असर पड़ने की उम्मीद नहीं जताई जा रही है, खासकर उन ग्राहकों के बीच जो क्लासिक स्टाइल और ब्रांड वैल्यू को प्राथमिकता देते हैं।
कीमत बढ़ी, फिर भी बिक्री में दमदार प्रदर्शन
दिलचस्प बात यह है कि कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद Royal Enfield की बिक्री लगातार मजबूत बनी हुई है। दिसंबर 2025 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 93,177 बाइक्स की बिक्री की, जो दिसंबर 2024 के मुकाबले करीब 37 प्रतिशत ज्यादा है। कुल मिलाकर दिसंबर 2025 में कंपनी की कुल बिक्री 1,03,574 यूनिट तक पहुंच गई।
हालांकि, एक्सपोर्ट सेगमेंट में कंपनी को हल्की गिरावट का सामना करना पड़ा है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में करीब 10 प्रतिशत कम बाइक्स विदेशों में एक्सपोर्ट की गईं। इसके बावजूद घरेलू बाजार में मजबूत मांग ने कंपनी की कुल परफॉर्मेंस को संतुलित बनाए रखा है।
आने वाले समय में नए मॉडल्स की तैयारी
Royal Enfield अपने भविष्य को लेकर भी आक्रामक रणनीति पर काम कर रही है। कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Flying Flea C6 पर तेजी से काम कर रही है, जिसे 2026 के मध्य तक भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने की संभावना है। इसके अलावा, एडवेंचर सेगमेंट में तहलका मचाने के लिए Himalayan 750 को भी 2026 के अंत तक पेश किया जा सकता है।
कुल मिलाकर, Bullet 350 और Classic 350 की कीमतों में बढ़ोतरी जरूर हुई है, लेकिन मजबूत ब्रांड इमेज, क्लासिक अपील और आने वाले नए मॉडल्स के चलते Royal Enfield की पकड़ भारतीय बाजार में फिलहाल मजबूत ही नजर आ रही है।

