National

आर्टिकल 370 पर जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामा

Ruckus in Jammu and Kashmir Assembly over Article 370

द लोकतंत्र : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 पर गुरुवार (7 नवंबर 2024) को बड़ा हंगामा देखने को मिला। लंगेट विधानसभा सीट से विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने आर्टिकल 370 की बहाली का बैनर सदन में लहराया, जिससे बीजेपी विधायकों का गुस्सा भड़क उठा। बीजेपी के विधायक उस बैनर को फाड़ने के लिए खुर्शीद अहमद की ओर लपके, जिसके बाद दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक और हाथापाई होने लगी।

इस हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को 20 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा, लेकिन 10:20 बजे कार्यवाही फिर से शुरू होने पर भी हंगामा थमता नजर नहीं आया। आखिरकार स्पीकर ने पूरे दिन के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

इस घटना पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पर कड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वे 370 को लेकर पुराने हालात को वापस लाना चाहते हैं, जो जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ावा देता था। उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 अब इतिहास का हिस्सा है, और इसे फिर से बहाल करने की कोशिशें राष्ट्र-विरोधी हैं।

बता दें, मामला तब शुरू हुआ जब लंगेट से विधायक खुर्शीद अहमद शेख, जो कि बारामूला के लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद के भाई भी हैं, सदन में 370 की बहाली का पोस्टर लेकर पहुंचे। पोस्टर देखते ही बीजेपी विधायकों ने आक्रामक रुख अपनाया और पोस्टर को फाड़ने का प्रयास किया। सदन में मार्शल को बीच-बचाव करना पड़ा, लेकिन हालात इतने बिगड़ गए कि स्पीकर को अंततः सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित करनी पड़ी।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं