द लोकतंत्र : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 पर गुरुवार (7 नवंबर 2024) को बड़ा हंगामा देखने को मिला। लंगेट विधानसभा सीट से विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने आर्टिकल 370 की बहाली का बैनर सदन में लहराया, जिससे बीजेपी विधायकों का गुस्सा भड़क उठा। बीजेपी के विधायक उस बैनर को फाड़ने के लिए खुर्शीद अहमद की ओर लपके, जिसके बाद दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक और हाथापाई होने लगी।
इस हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को 20 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा, लेकिन 10:20 बजे कार्यवाही फिर से शुरू होने पर भी हंगामा थमता नजर नहीं आया। आखिरकार स्पीकर ने पूरे दिन के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
यह भी पढ़ें : ज़हर बेच रहे हैं स्ट्रीट फ़ूड वेंडर्स, स्वाद के चक्कर में स्वास्थ्य का समझौता न करें
इस घटना पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पर कड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वे 370 को लेकर पुराने हालात को वापस लाना चाहते हैं, जो जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ावा देता था। उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 अब इतिहास का हिस्सा है, और इसे फिर से बहाल करने की कोशिशें राष्ट्र-विरोधी हैं।
बता दें, मामला तब शुरू हुआ जब लंगेट से विधायक खुर्शीद अहमद शेख, जो कि बारामूला के लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद के भाई भी हैं, सदन में 370 की बहाली का पोस्टर लेकर पहुंचे। पोस्टर देखते ही बीजेपी विधायकों ने आक्रामक रुख अपनाया और पोस्टर को फाड़ने का प्रयास किया। सदन में मार्शल को बीच-बचाव करना पड़ा, लेकिन हालात इतने बिगड़ गए कि स्पीकर को अंततः सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित करनी पड़ी।