द लोकतंत्र : बिग बॉस ओटीटी 3 के विजेता का ऐलान हो गया है। अभिनेत्री और मॉडल सना मकबूल (Sana Makbul) ने इस सीजन का ख़िताब जीत कर अपने नाम कर लिया है। ग्रैंड फिनाले में उन्होंने रैपर नैजी (Naezy) को हराया है। सना के सामने ग्रैंड फिनाले में रणवीर शौरी कृतिका मलिक नैजी और साई केतन राव की चुनौती थी। फिनाले में टॉप-5 फाइनलिस्ट रणवीर शौरी, नैजी, साई केतन राव, सना मकबूल और कृतिका मलिक थे। यह सभी बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी के लिए दावेदार थे। हालाँकि, ट्राफ़ी पर कब्जा सना ने जमाया तथा रैपर नैजी बिग बॉस के तीसरे सीजन में रनर-अप रहे।
दरअसल, 2 अगस्त, शुक्रवार को हुए पॉपुलर ओटीटी शो बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में शो के होस्ट अनिल कपूर ने सना का हाथ उठाते हुए उन्हें विजेता घोषित किया। ट्रॉफी के साथ सना ने 25 लाख रुपये की प्राइज मनी भी जीती है। उन्होंने रैपर नेजी को हराते हुए ये जीत अपने नाम की है। Bigg Boss OTT 3 शो के शुरुआत में ही Sana Makbul को ये कहते हुए देखा गया था कि वो ट्रॉफी जीतने आई हैं और इसके लिए वो कुछ भी कर सकती हैं। आखिरी तक उनके अंदर ये शो जीतने का जुनून भी दिखा।
सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी अपने नाम की
21 जून को शुरू बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में 16 कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री ली थी। दिन गुजरते चले गए, लेकिन सना मकबूल ने अपने शानदार खेल के दम पर बिग बॉस के घर में अपनी जगह मजबूती से बनाई रखी। 42 दिन की कड़ी मेहनत के बाद अब उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी को अपने नाम किया। बिग बॉस ओटीटी 3 विजेता के समापन के दौरान सना और नैजी ने अपनी गहरी दोस्ती को जाहिर किया। उन्होंने साथ में परफॉर्म भी किया।
यह भी पढ़ें : 8 हाई स्पीड रोड कॉरिडोर देगी देश की अर्थव्यवस्था को गति, 50,655 करोड़ रुपये होंगे खर्च
बता दें, घर के सदस्यों ने नैजी को सना पर भरोसा न करने की चेतावनी दी, इसके बावजूद समय के साथ उनका संबंध मजबूत होता गया। सना ने लगातार नैजी का सपोर्ट किया और वे उनके साथ खड़ी रहीं और उन्हें अपनी राय व्यक्त करने में मदद की। साई केतन राव के निष्कासन के बाद, लवकेश कटारिया ने स्वीकार किया कि सना मकबूल के कई विचारों से असहमत होने के बावजूद, वह उनकी शख्सियत से प्रभावित थे। उन्होंने इस गुण की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उन्हें जीत का हकदार बनाता है। ग्रैंड फिनाले में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने अपनी फिल्म ‘स्त्री 2’ का प्रमोशन किया। साथ ही विशाल पांडे और अरमान मलिक के बीच फिर से ‘थप्पड़ कांड’ को लेकर तीखी बहस हुई।