द लोकतंत्र: पिछले हफ्ते लगातार तीन दिन की गिरावट झेलने के बाद भारतीय शेयर बाजार ने सितंबर की शुरुआत जोश के साथ की। सोमवार, 1 सितंबर को निवेशकों की जोरदार खरीदारी से बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 555 अंक या 0.70% की बढ़त के साथ 80,364.49 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 50 में 198 अंक या 0.81% की तेजी आई और यह 24,625.05 पर बंद हुआ।
मिड और स्मॉल-कैप ने दिखाया दम
बड़े इंडेक्स की तुलना में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने ज्यादा मजबूती दिखाई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.64% और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.49% उछला। निवेशकों की संपत्ति में सिर्फ एक दिन में 5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा हुआ। बीएसई का मार्केट कैप बढ़कर लगभग 449 लाख करोड़ रुपए हो गया।
तेजी के पीछे क्या रही वजह?
विश्लेषकों के मुताबिक, भारत की पहली तिमाही की GDP ग्रोथ दर 7.8% रही, जो उम्मीद से बेहतर है। इससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा। साथ ही, जीएसटी काउंसिल की बैठक में टैक्स रिफॉर्म्स को मंजूरी मिलने की उम्मीदों ने भी धारणा को मजबूत किया।
निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स
बजाज ऑटो – 4.01% ↑
महिंद्रा एंड महिंद्रा – 3.52% ↑
हीरो मोटोकॉर्प – 3.18% ↑
निफ्टी 50 पैक के 50 में से 42 शेयर हरे निशान में बंद हुए।
निफ्टी 50 के टॉप लूजर्स
सन फार्मा – 1.91% ↓
आईटीसी – 1.03% ↓
हिंदुस्तान यूनिलीवर – 0.56% ↓
सेक्टोरल परफॉर्मेंस
एनएसई पर निफ्टी मीडिया (-0.32%) और फार्मा (-0.12%) को छोड़कर सभी इंडेक्स चढ़े।
निफ्टी ऑटो – 2.80% ↑
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स – 2.08% ↑
मेटल – 1.64%
आईटी – 1.59% ↑
तेल एवं गैस – 1.35% ↑
पीएसयू बैंक – 1.11% ↑
सबसे एक्टिव शेयर
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी – 108.03 करोड़ शेयर
वोडाफोन आइडिया – 45 करोड़ शेयर
यस बैंक – 7.84 करोड़ शेयर
बीएसई पर 15% से ज्यादा चढ़ने वाले शेयर
प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस, जिंदल फोटो, एमफोर्स ऑटोटेक और आरपीपी इंफ्रा समेत 16 शेयरों ने 15% से ज्यादा की छलांग लगाई।
एडवांस-डिक्लाइन रेश्यो
बीएसई पर कुल 4,380 शेयरों में से 2,795 शेयर चढ़े, 1,391 गिरे और 194 शेयर स्थिर रहे।
52-हफ्तों का हाई और लो
हाई: टीवीएस मोटर, आयशर मोटर्स और यूएनओ मिंडा समेत 129 शेयर
लो: यूनाइटेड ब्रुअरीज, दीपक नाइट्राइट और फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस समेत 113 शेयर