Advertisement Carousel
National

Shah Rukh Khan-Deepika Case: हाईकोर्ट ने रोकी FIR कार्रवाई, कार विवाद से राहत

the loktantra


द लोकतंत्र: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, दोनों कलाकारों ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने के लिए याचिका दायर की थी, जिस पर हाईकोर्ट ने फिलहाल कार्रवाई पर रोक लगा दी है।

मामला क्या है?

यह पूरा विवाद हुंडई की एसयूवी कार अलकाजर से जुड़ा हुआ है। भरतपुर निवासी कीर्ति सिंह ने 2022 में यह कार खरीदी थी। उनका आरोप है कि कार में गंभीर तकनीकी खामियां हैं। एफआईआर में शिकायत दर्ज की गई कि ओवरटेक करते समय एक्सीलरेटर दबाने पर कार वाइब्रेट करती है, आरपीएम बढ़ जाते हैं लेकिन स्पीड नहीं बढ़ती।

खरीदार की तरफ से डीलर से कार का रिफंड मांगा गया, लेकिन जब डीलर ने इनकार कर दिया तो मामला अदालत तक पहुंच गया। आखिरकार 25 अगस्त 2025 को भरतपुर के मथुरागेट थाने में एफआईआर दर्ज हुई।

क्यों शामिल किए गए शाहरुख और दीपिका?

इस एफआईआर में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल किया गया, क्योंकि दोनों हुंडई कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं। साथ ही कंपनी के एमडी, सीईओ और डीलर को भी मामले में पक्षकार बनाया गया है।

हाईकोर्ट में सुनवाई

राजस्थान हाईकोर्ट में जस्टिस सुदेश बंसल की बेंच ने इस मामले पर सुनवाई की। शाहरुख खान की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल, दीपिका पादुकोण की ओर से वरिष्ठ वकील माधव मित्रा, जबकि कंपनी और उसके अधिकारियों की ओर से भी वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने पैरवी की।

वकीलों का तर्क था कि यह मामला मूल रूप से उपभोक्ता अदालत में जाना चाहिए था। एफआईआर आईपीसी के प्रावधानों को लागू नहीं करती और न ही इसमें कोई अपराध स्पष्ट रूप से सामने आता है। साथ ही, भारत में वाईकेरियस लायबिलिटी (ब्रांड एंबेसडर पर कंपनी की गलती का ठीकरा फोड़ना) का कोई प्रावधान नहीं है।

कोर्ट का आदेश

हाईकोर्ट ने एफआईआर की कार्रवाई पर रोक लगा दी और शिकायतकर्ता कीर्ति सिंह को नोटिस जारी किया है। अब अगली सुनवाई में यह साफ होगा कि आगे मामला किस दिशा में जाएगा।

बड़ा असर

इस फैसले से शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को राहत जरूर मिली है, लेकिन यह मामला देश में ब्रांड एंबेसडरों की जिम्मेदारी और कानूनी दायरे पर भी एक नई बहस को जन्म दे रहा है।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं