Advertisement Carousel
National

Share Market Crash: ट्रंप के एक्स्ट्रा टैरिफ से सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम, निवेशक सहमे

the loktantra

द लोकतंत्र: भारतीय शेयर बाजार (Share Market) पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए Extra Tariff का असर साफ दिखाई दिया। मंगलवार की सुबह जैसे ही कारोबार की शुरुआत हुई, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिली। दरअसल, ट्रंप प्रशासन ने पहले भारत पर 25% टैरिफ लगाया था और अब रूस से तेल खरीद पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लागू कर दिया है। इस तरह भारत पर कुल मिलाकर 50% का आयात शुल्क हो गया है। यही वजह है कि शेयर बाजार धड़ाम हो गया और निवेशकों में घबराहट बढ़ गई।

खुलते ही फिसल गया बाजार

मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का Sensex अपने पिछले बंद 81,635.91 अंकों के मुकाबले भारी गिरावट के साथ 81,377.39 पर खुला। कारोबार शुरू होने के महज आधे घंटे के भीतर ही सेंसेक्स 630 अंक लुढ़ककर 81,000 के नीचे पहुंच गया और 80,947 पर कारोबार करता दिखाई दिया।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का Nifty इंडेक्स अपने पिछले बंद 24,967.75 से फिसलकर 24,899.50 पर खुला। इसके बाद अचानक इसमें और गिरावट आई और निफ्टी 200 अंक से ज्यादा टूटकर 24,763 के स्तर पर पहुंच गया।

किन शेयरों पर पड़ी सबसे ज्यादा मार

ट्रंप के नए टैरिफ फैसले के बाद बाजार में बिकवाली का जोर साफ देखने को मिला।
लार्जकैप कंपनियों में Sun Pharma 2.56%, Adani Ports 1.80%, Tata Steel 1.60% और Tata Motors 1.10% तक गिर गए।
मिडकैप कैटेगरी में PEL 2.82%, Emcure Pharma 2.65%, Bharat Forge 2.54% और Mazgaon Dock 2.48% टूटे।
स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट और भी ज्यादा रही। KITEX शेयर 4.99% और Praveg 4.80% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

1200 से ज्यादा शेयर लाल निशान पर खुले

बाजार खुलने के साथ ही 1207 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान पर नजर आए। वहीं, 1036 कंपनियों के शेयरों ने तेजी के साथ शुरुआत की। करीब 151 कंपनियों के स्टॉक्स फ्लैट ओपन हुए यानी इनमें कोई खास बदलाव नहीं हुआ।

निवेशकों की चिंता बढ़ी

ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेत और ट्रंप प्रशासन के नए टैरिफ फैसले के चलते भारतीय बाजार में निवेशकों की धारणा नकारात्मक हो गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में बाजार पर और दबाव रह सकता है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं

This will close in 0 seconds