Advertisement Carousel
National

Yes Bank Shareholding: SMBC को RBI से 24.99% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी

the loktantra

द लोकतंत्र: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जापान के सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) को यस बैंक में 24.99% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है। इस फैसले के बाद सोमवार को यस बैंक के शेयर बाजार में फोकस में रहने की संभावना है।

सेकेंड्री मार्केट से होगी हिस्सेदारी की खरीद

यस बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, SMBC यह डील सेकेंड्री मार्केट के जरिए पूरी करेगा। बैंक 13.19% हिस्सेदारी भारतीय स्टेट बैंक से खरीदेगा, जबकि 6.81% हिस्सेदारी एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे अन्य शेयरधारकों से खरीदी जाएगी।

RBI की मंजूरी कितने समय के लिए?

यस बैंक ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि 22 अगस्त को RBI से मंजूरी पत्र प्राप्त हुआ है। यह मंजूरी 22 अगस्त 2025 से एक साल तक वैध रहेगी। साथ ही RBI ने साफ किया है कि इस अधिग्रहण के बाद भी SMBC को बैंक का प्रमोटर नहीं माना जाएगा।

RBI की मंजूरी किन शर्तों के साथ?

RBI की ओर से दी गई मंजूरी कुछ शर्तों पर आधारित है, जिसमें बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 का पालन करना होगा।
16 जनवरी 2023 को जारी मास्टर डायरेक्शन और समय-समय पर संशोधित गाइडलाइंस का अनुपालन करना होगा।
विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA), 1999 के प्रावधानों का पालन जरूरी होगा।

SMBC और इसकी बैकग्राउंड

सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC), सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप (SMFG) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। यह जापान का दूसरा सबसे बड़ा और दुनिया का 14वां सबसे बड़ा बैंकिंग समूह है। SMFG का नेटवर्थ लगभग 2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर है।

बाजार पर असर

पिछले कारोबारी दिन (शुक्रवार) NSE पर यस बैंक के शेयर 0.77% गिरकर ₹19.28 पर बंद हुए थे। SMBC डील की मंजूरी से अब निवेशकों की नजर यस बैंक के स्टॉक पर रहेगी।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं

This will close in 0 seconds