द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान हो गया है। तीसरे चरण का प्रचार अभियान जोरों पर है। अमेठी में पाँचवे चरण यानी बीस मई को मतदान होना है। भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कल अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। वहीं, मुख्य विपक्षी पार्टी यानी Indi Alliance से प्रत्याशी कौन होगा इसपर संशय बरकरार है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस बार अमेठी और रायबरेली इन दोनों महत्वपूर्ण सीटों पर गांधी परिवार नहीं लड़ेगा। हालाँकि, अगले चौबीस घंटों में इन दोनों सीटों को लेकर Indi Alliance के उम्मीदवारों को लेकर बना संशय ख़त्म हो जाएगा।
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे दे सकते हैं सरप्राइज़
अमेठी-रायबरेली गांधी परिवार की परंपरागत सीटें हैं। लंबे समय से इन दोनों सीटों पर गांधी परिवार का दबदबा रहा है। लेकिन, इसबार इन दोनों लोकसभा सीटों को लेकर गांधी परिवार की उदासीनता और टिकट के ऐलान में हो रही देरी चर्चा का विषय बनी हुई है। यूपी की अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों को लेकर बीते दिनों सीईसी की बैठम में कांग्रेस ने काफी मंथन किया। लेकिन इन दोनों सीटों को लेकर तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है। अब चर्चा यह है कि इनमें से एक सीट पर कांग्रेस गांधी परिवार से अलग भी उम्मीदवार पर दांव लगा सकती है।
अमेठी और रायबरेली दोनों लोकसभा क्षेत्रों में 20 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान होगा। ऐसे में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के सरप्राइज वाले बयान के बाद से अमेठी में सियासी हलचल बढ़ गई है। दावा है कि इस बार के चुनाव में राहुल गांधी या प्रियंका गांधी वाड्रा में कोई भी अमेठी या फिर रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ेगा। ऐसे में सबके ज़ेहन में बस एक ही सवाल चल रहा है कि आख़िर इन दोनों सीटों पर कांग्रेस का प्रत्याशी कौन होगा?
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ये लोग यूपी छोड़कर भाग गए हैं
वहीं, गृहमंत्री अमित शाह का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि, उनकी (कांग्रेस पार्टी) हताशा और निराशा इस कदर पहुंच चुकी है कि फेक वीडियो बना रहे हैं। जब से राहुल गांधी ने पार्टी की कमान संभाली है, पार्टी का स्तर नीचे ले जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चुनाव भी लड़ेंगे या नहीं पता नहीं, ये लोग यूपी छोड़कर भाग गए हैं। ये लोग चुनाव लड़ने को लेकर कंफ्यूज हैं। फेक वीडियो के जरिए चुनाव लड़ रहे हैं और मुख्यमंत्री फेक वीडियो शोयर कर रहे हैं।
स्मृति ईरानी ने 29 अप्रैल को दाखिल किया नामांकन
केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने लगातार तीसरी बार अमेठी लोकसभा से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। हजारों की भीड़ के साथ रोड शो करते हुए स्मृति ईरानी का काफिला कलेक्ट्रेट पहुंचा, जहां उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में दो सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके पति जुबिन ईरानी समेत कई अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश की इंदौर सीट पर कांग्रेस के साथ ‘खेल’ हो गया, प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस लिया
उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अमेठी में राहुल गांधी कैंडिडेट होंगे या प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी, कौन लड़ेगा मुझे इसकी परवाह नहीं है। जो आएगा उसकी हार तय है। उन्होंने आगे कहा, राहुल गांधी 15 साल यहां से सांसद रहे। 15 साल वो अमेठी से गायब रहे। मैं 5 साल से अमेठी की सांसद हूं। मैंने 5 साल यहां काम किया है। इनमें से 2 साल तो कोरोना महामारी के थे। उन्होंने कहा, कांग्रेस नेतृत्व जानता है कि अमेठी उनके लिए हारी हुई सीट है। वो इस बार भी हारेंगे। अगर उन्हें जीत का थोड़ा सा भी भरोसा होता, तो उम्मीदवार का ऐलान कर देते।