Advertisement Carousel
National

Soft Porn Apps Ban in India: केंद्र सरकार ने ULLU, ALTT समेत दर्जनों ऐप्स पर लगाया प्रतिबंध

Soft Porn Apps Ban in India

द लोकतंत्र : केंद्र सरकार ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अश्लीलता और अपसंस्कृति फैलाने वाले सॉफ्ट पॉर्न ऐप्स के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा फैसला लिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting – MIB) ने ULLU, ALTT, Desiflix, Big Shots और अन्य कई ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है।

यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है जिसमें सरकार ने न सिर्फ ऐप्स पर बैन लगाया है, बल्कि इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (ISPs) को भी इन ऐप्स और वेबसाइट्स की सार्वजनिक पहुंच को ब्लॉक करने के निर्देश दिए हैं। इस कार्रवाई का मकसद इंटरनेट पर फैली यौन रूप से स्पष्ट सामग्री के प्रसार पर रोक लगाना और भारतीय सांस्कृतिक व कानूनी मूल्यों की रक्षा करना है।

किन ऐप्स पर लगा है प्रतिबंध?
प्रतिबंधित ऐप्स की सूची में शामिल हैं – Big Shots, Boomex, Navrasa Lite, Gulab App, Kangan App, Bull App, Jalwa App, WOW Entertainment, Look Entertainment, HitPrime, Feneo, ShowX, Soul Talkies, Adda TV, HotX VIP, Hulchul App, MoodX, NeonX VIP, Phoogi, MozFlix, TryFlix और अन्य।

ये सभी ऐप्स सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 67 और 67A, भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 294 और महिलाओं का अश्लील चित्रण (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 का उल्लंघन करते पाए गए हैं।

क्या कहा सरकार ने?
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि “सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के अनुसार, डिजिटल प्लेटफॉर्म और मध्यस्थों की यह जिम्मेदारी है कि वे अवैध और आपत्तिजनक सामग्री को हटाएं या उस तक पहुंच को निष्क्रिय करें।”

सरकार ने इस अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई भारतीय सांस्कृतिक मर्यादा और कानूनों की रक्षा के लिए की गई है। साथ ही, अन्य 25 वेबसाइट्स की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

क्यों जरूरी थी ये कार्रवाई?
बीते कुछ वर्षों में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सॉफ्ट पोर्न कंटेंट का प्रसार तेजी से बढ़ा है। इन ऐप्स के माध्यम से अश्लील वेब सीरीज, शॉर्ट फिल्म्स और वीडियो खुलेआम परोसे जा रहे थे। इससे युवाओं और समाज के विभिन्न वर्गों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था।

सरकार की यह सख्ती समाज में डिजिटल नैतिकता और स्वस्थ मनोरंजन को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं

This will close in 0 seconds