Advertisement Carousel
National

सोनम बेवफ़ा है : पति की हत्या के बाद इंस्टाग्राम पर शेयर की इमोशनल पोस्ट, फिर खाई में फेंका मोबाइल

Sonam Bewafa Hai: After her husband's murder, she shared an emotional post on Instagram, then threw her mobile in a ditch

द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : राजा रघुवंशी मर्डर केस अब पूरी तरह से एक क्राइम थ्रिलर की शक्ल ले चुका है। हर दिन सामने आ रहे नए खुलासे इस केस को और सनसनीखेज बना रहे हैं। अब ताज़ा अपडेट में खुलासा हुआ है कि राजा की हत्या के ठीक एक घंटे बाद उसकी पत्नी सोनम ने उसका इंस्टाग्राम अकाउंट इस्तेमाल कर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। यही नहीं, उसने इस डिजिटल ट्रिक से पुलिस को गुमराह करने की पूरी कोशिश की, लेकिन अंत में उसका शातिर प्लान नाकाम हो गया।

सूत्रों के प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राजा की हत्या दोपहर 1 से 1:30 बजे के बीच की गई थी। जबकि उसी दिन 2:15 बजे, राजा के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट डाली गई जिसमें लिखा गया था कि, एक जन्म में इतने दुख हैं तो… गुलदस्ता बनना तय है। राजा के इसी पोस्ट में एक अपशब्द का भी इस्तेमाल किया गया था, जिससे अंदेशा है कि सोनम इस पोस्ट के जरिए राजा के डिप्रेशन या खुदकुशी की कहानी रचने की कोशिश कर रही थी।

इंस्टाग्राम पोस्ट करने के बाद खाई में फेंका मोबाइल

पोस्ट डालने के कुछ ही देर बाद सोनम ने राजा का मोबाइल फोन खाई में फेंक दिया, ताकि सबूत न मिल सके। इस पूरे घटनाक्रम में सोनम अकेली नहीं थी, उसके साथ चार अन्य आरोपी भी थे। ये सभी हत्या के बाद घटनास्थल से निकल गए थे और पुलिस को गुमराह करने की साजिश रची थी।

लेकिन पुलिस ने इनका जाल तोड़ दिया। मेघालय पुलिस ने सोनम को गाजीपुर से उठाया, फिर पटना होते हुए शिलॉन्ग ले जाया गया। वहां सोनम और उसके चार साथियों को शिलॉन्ग कोर्ट में पेश किया गया। फिलहाल सभी आरोपी सदर थाने में बंद हैं और उन पर CCTV निगरानी रखी जा रही है।

जांच में यह भी सामने आया है कि सोनम ने शुरू में पुलिस से लगातार झूठ बोला, पर सख्ती से पूछताछ करने पर आखिरकार गुनाह कबूल कर लिया। सोनम की इस चालबाज़ी ने मामले को और पेचीदा बना दिया था, लेकिन पुलिस की सतर्कता से सारा षड्यंत्र सामने आ गया। इस केस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि डिजिटल footprints मिटाना इतना आसान नहीं है। सोशल मीडिया पर भावनात्मक पोस्ट डालकर गुनाह छुपाने की कोशिश भी डिजिटल सबूतों के सामने टिक नहीं पाई।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं

This will close in 0 seconds