द लोकतंत्र : दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा के खास इंतेजाम किए गए हैं। भारत के लिए यह सम्मेलन कई मामलों में महत्वपूर्ण है क्योंकि विश्व के शक्तिशाली देशों के नेता इस सम्मेलन में हिस्सा लेने दिल्ली आ रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा मामलों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली को कई लेयर्स की सुरक्षा के घेरे में रखा गया है।
जी-20 शिखर सम्मेलन में लाल मुंह वाले बंदरों से निपटने हेतु खास तैयारी
जी-20 सम्मेलन में लाल मुंह वाले बंदरों से निपटने हेतु भी खास तैयारियां की गई हैं। दरअसल दिल्ली में लाल बंदरों का आतंक सबसे ज्यादा है। पर्यटकों और स्थानीय लोगों के सामान छीन लेना, उनपर हमला करने जैसी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। सम्मेलन में शामिल होने विश्व के कई देशों से प्रतिनिधि आ रहे हैं ऐसे में लाल मुंह वाले बंदरों को भी प्रशासन ने सिक्योरिटी थ्रेड के दायरे में रखा है और इससे निपटने की तैयारियां भी की हैं।
इन लाल मुंह वाले बंदरों से निपटने के लिए 40 लोगों के एक स्पेशल दस्ते को तैनात किया गया है। इन सभी लोगों को लंगूरों की तरह आवाज निकालने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। यह सभी लोग लाल मुंह वाले बंदरों को भगाने के लिए लंगूरों की तरह आवाज निकालेंगे। । दरअसल पहले लाल बंदरों को भगाने के लिए लंगूरों का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन पशु के अधिकारों की रक्षा और उनके प्रति क्रूरता रोकने वाले संगठनों के विरोध की वजह से लंगूरों का इस्तेमाल नहीं होता और न ही लाल मुंह वाले अंडरों पर गुलेलों और एयर गन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए फिजियोथेरेपी बेहद जरूरी
दिल्ली में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में दुनियाभर के आर्थिक मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, भ्रष्टाचार-विरोध और पर्यावरण जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए विश्व के ताकतवर नेता और प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे ऐसे में पूरी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है साथ ही सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किए गए हैं और हर जरूरी पहलुओं पर ध्यान रखा गया है।