द लोकतंत्र : देश के अलग अलग हिस्सों में देर रात के 11 बजकर 32 मिनट पर भूकंप ( Earthquake ) के झटके महसूस किए गए। लोगों को भूकंप के झटके काफी देर तक महसूस हुए। झटके लगने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग भूकंप के वीडियो शेयर कर रहे हैं। साथ ही अपने परिजनों को फोन करके कुशलक्षेम जान रहे हैं।
Earthquake का सेंटर नेपाल था
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप का एपिसेंटर नेपाल में था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है। जानकारी के अनुसार, ये भूकंप जमीन के 10 किमी नीचे आया था।
बता दें, दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, उत्तराखंड और हरियाणा समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटकों से धरती कांप गई।