Advertisement Carousel
National

Supreme Court on SIR Process: गड़बड़ी पाई गई तो पूरी प्रक्रिया होगी रद्द, 7 अक्टूबर को अंतिम सुनवाई

the loktantra

द लोकतंत्र: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (15 सितंबर 2025) को स्पष्ट किया कि अगर देश में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की कार्यप्रणाली में कोई भी गंभीर गड़बड़ी पाई जाती है, तो पूरी प्रक्रिया को अमान्य घोषित कर दिया जाएगा। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने कहा कि SIR में संवैधानिक सुरक्षा उपायों से समझौता हुआ तो पूरा अभ्यास रद्द हो सकता है।

बेंच ने कहा, “हम टुकड़ों में आदेश नहीं दे सकते। बिहार SIR पर आने वाला फैसला पूरे भारत पर लागू होगा।” अदालत ने याचिकाकर्ताओं से 7 अक्टूबर की सुनवाई में अपने तर्क और दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा।

सुनवाई के दौरान, अदालत ने 8 सितंबर के अपने आदेश से जुड़ी याचिका पर भी नोटिस जारी किया। इस आदेश में चुनाव आयोग को निर्देश दिया गया था कि बिहार SIR में आधार कार्ड को 12वें वैध दस्तावेज के रूप में स्वीकार किया जाए। उस आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा था कि आधार नागरिकता का प्रमाण नहीं है, लेकिन वोटर सूची में शामिल किए जाने के लिए प्रस्तुत किए जाने पर इसकी प्रामाणिकता की जांच चुनाव आयोग कर सकता है।

SIR को लेकर दायर याचिकाओं में यह तर्क दिया गया है कि मतदाता सूची के विशेष संशोधन की मौजूदा प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी है और इससे नागरिकों के अधिकार प्रभावित हो सकते हैं। कुछ याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि बिहार में चल रही प्रक्रिया में तकनीकी गड़बड़ियों और दस्तावेज़ सत्यापन में खामियों के कारण कई लोगों के नाम सूची से गायब हो सकते हैं।

कोर्ट ने कहा कि उसका उद्देश्य किसी राज्य विशेष को अलग करना नहीं है, बल्कि पूरे देश में चल रही SIR प्रक्रिया के संवैधानिक मानकों का आकलन करना है। अदालत ने यह भी दोहराया कि वह किसी भी तरह का ऐसा आदेश नहीं देगी जिससे केवल एक राज्य प्रभावित हो और बाकी राज्यों पर असर न पड़े।

7 अक्टूबर को होने वाली अगली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट यह तय करेगा कि SIR प्रक्रिया को जारी रहने दिया जाए, उसमें बदलाव किए जाएं या इसे पूरी तरह रद्द कर दिया जाए। यह फैसला मतदाता सूची के संशोधन की दिशा में देशभर के लिए अहम संकेत होगा।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं