Advertisement Carousel
Local News National

Karur Vijay Rally Stampede: 41 लोगों की मौत, पुलिस ने कहा ‘बिना अनुमति रोड शो’

the loktantra

द लोकतंत्र : तमिलनाडु के करूर जिले में रविवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। अभिनेता और तमिलगा वेत्रि कझगम (TVK) प्रमुख विजय की रैली के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए विजय और उनकी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

चार घंटे की देरी बनी विवाद की वजह

पुलिस के अनुसार, रैली सुबह 9 बजे शुरू हुई थी और दोपहर तक हजारों लोग इकट्ठा हो चुके थे। विजय का संबोधन 12 बजे होना तय था, लेकिन वे शाम करीब 7 बजे पहुंचे। इस बीच भीड़ 10 हजार से बढ़कर लगभग तीन गुना हो गई। पुलिस का दावा है कि विजय ने जानबूझकर देरी की ताकि भीड़ का उत्साह बढ़े, लेकिन इसी कारण हालात बेकाबू हो गए।

बिना अनुमति रोड शो का आरोप

एफआईआर में यह भी कहा गया है कि विजय की कैंपेन बस कई जगह बिना अनुमति के रुकी। इससे यह कार्यक्रम रोड शो में बदल गया, जबकि इसकी कोई आधिकारिक इजाजत नहीं थी। पुलिस के मुताबिक, इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ गई और खाने-पीने की व्यवस्था न होने से भीड़ में अफरा-तफरी मच गई।

बैरिकेड और छत गिरने से बढ़ी त्रासदी

पुलिस ने बताया कि भीड़ को संभालने के लिए लगाए गए बैरिकेड TVK कार्यकर्ताओं ने खुद तोड़ दिए। कई लोग पास की टिन शेड वाली छत पर चढ़ गए। अचानक छत गिर गई और दर्जनों लोग दब गए। इसी घटना ने भगदड़ को और भयावह बना दिया।

सियासत गरमाई

इस हादसे के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। TVK ने इस घटना को सत्तारूढ़ DMK की साजिश बताया और सीबीआई जांच की मांग की है। TVK के वकील अरिवाझगन ने कहा, “हमने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया। हमारी अन्य रैलियां भी शांतिपूर्वक पूरी हुई हैं।”

DMK और CM की प्रतिक्रिया

DMK प्रवक्ता डॉ. सैयद हफीजुल्लाह ने आरोपों पर सीधे तौर पर जवाब देने से बचते हुए कहा कि “कानून अपना काम करेगा। विपक्ष को पहले अपने आचरण पर नजर डालनी चाहिए।”

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने इस घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने लोगों से अफवाहों से दूर रहने और शांति बनाए रखने की अपील की।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं