Advertisement Carousel
Local News National

Bus Accident Telangana: रंगारेड्डी में दर्दनाक सड़क हादसा, RTC बस और टिपर ट्रक की टक्कर में मृतकों की संख्या हुई 20

the loktntra

द लोकतंत्र : तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में रविवार को एक बेहद दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। चेवेल्ला मंडल के मीर्जागुड़ा के पास हैदराबाद-बीजापुर राजमार्ग पर तांडूर डिपो की एक आरटीसी (RTC) बस और गिट्टी से लदे एक टिपर ट्रक की सीधी और भीषण टक्कर हो गई।

यह त्रासदी इतनी भयावह थी कि इस दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है, जिसमें टिपर ट्रक का चालक भी शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे के समय बस में 70 से अधिक यात्री सवार थे, जबकि दर्जनों अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है।

मीर्जागुड़ा के पास घटी यह दुर्घटना इतनी ज़बरदस्त थी कि इसके भयावह परिणाम सामने आए। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि टिपर ट्रक पर लदी गिट्टी सीधे बस के अंदर जा गिरी, जिससे कई यात्री उसके नीचे दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। टिपर के चालक ने भी घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर के तुरंत बाद बस में अफरातफरी मच गई और यात्रियों को गंभीर चोटें आईं।

स्थानीय लोगों और पुलिस ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को निकालकर चेवेल्ला के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक इलाज जारी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस भयानक दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस दर्दनाक घटना पर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने गहरा दुख व्यक्त किया है और उन्होंने बिना देरी किए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि मौके पर राहत और बचाव कार्य को किसी भी कीमत पर तेज किया जाए और घायलों को बेहतरीन इलाज मुहैया कराया जाए।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, सीएम रेड्डी ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को सीधा निर्देश दिया है कि दुर्घटना में घायल हुए हर एक व्यक्ति को तत्काल प्रभाव से हैदराबाद के अस्पतालों में शिफ्ट किया जाए ताकि उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा मिल सके।

सीएम ने घटनास्थल के नजदीकी मंत्रियों को भी तुरंत वहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने और प्रशासन को हर संभव मदद पहुंचाने को कहा है। साथ ही, उन्होंने रंगारेड्डी जिले के कलेक्टर को बचाव और राहत अभियान को और गति प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तेलंगाना में हुई इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और सहायता राशि का ऐलान किया है। PMO ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि, “तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में हुई दुर्घटना में जान-माल की हानि अत्यंत दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

प्रधानमंत्री ने मृतक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ (PMNRF) से ₹2 लाख रुपये और घायलों के लिए ₹50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। पुलिस इस दुर्घटना की विस्तृत जांच कर रही है और घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं