National

आरोपियों ने बाबा सिद्दीकी पर 3 राउंड फायरिंग कर हत्या की, दो संदिग्ध गिरफ़्तार

The accused killed Baba Siddiqui by firing 3 rounds at him, two suspects arrested

द लोकतंत्र/ मुंबई : शनिवार रात को महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटनाक्रम के बाद महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर प्रश्न उठाए जा हैं। दरअसल, महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव होना है उसके पहले इस तरह की घटना से सियासी पारा गरमा गया है। तमाम दल इस हत्या की भर्त्सना कर रहे हैं।

हत्या से हड़कंप, जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर हुई वारदात

बता दें, घटना उस समय हुई जब बाबा सिद्दीकी अपने बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर थे। बताया जा रहा है कि दोनों पिता-पुत्र घर लौटने वाले थे, लेकिन जीशान के फोन की वजह से वे समय पर निकल नहीं सके। जीशान की गाड़ी घटना के समय आगे थी, और बाबा सिद्दीकी की गाड़ी पीछे थी। इस हमले में जीशान बाल-बाल बचे, जबकि बाबा सिद्दीक़ी को गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई।

पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, घटना को अंजाम देने के लिए 9.9 एमएम की पिस्तौल का उपयोग किया गया था। जीशान सिद्दीकी को Y कैटेगरी की सुरक्षा प्राप्त थी। जीशान को हाल ही में एक धमकी मिली थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई थी।

अगर ऐसे नेता भी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने इस घटना को दुखद बताते हुए आरोप लगाया कि यह सरकार की गुनहगारों के प्रति सहानुभूति का परिणाम है। उन्होंने कहा, अगर ऐसे नेता भी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा? कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने इस हत्या को चौंकाने वाला बताते हुए कहा कि मुंबई जैसे महानगर में यह स्थिति गंभीर चिंताओं को जन्म देती है।

NCP प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस हमले को निंदनीय बताया और कहा कि उन्होंने एक अच्छे दोस्त और सहयोगी को खो दिया है। उन्होंने इस मामले की गहन जांच का आश्वासन दिया। शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि एक संरक्षित व्यक्ति को इस तरह से निशाना बनाया जा सकता है, तो आम जनता को अपनी सुरक्षा को लेकर कितनी चिंता होनी चाहिए? आदित्य ठाकरे ने इसे महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति को दर्शाते हुए कहा कि प्रशासन पूरी तरह से असफल हो चुका है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना

इस घटना को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और मैंने डॉक्टरों और पुलिस से बात की है। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी यूपी और हरियाणा के हैं, तीसरा आरोपी फरार है। हमने मुंबई पुलिस को निर्देश दिए हैं कि कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुझे यकीन है कि मुंबई पुलिस जल्द ही तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी, आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, NCP नेता, पूर्व राज्य मंत्री, लंबे समय से विधानमंडल में रहे मेरे सहयोगी बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय और दर्दनाक है। मुझे यह जानकर झटका लगा कि इस घटना में उनकी मृत्यु हो गई। मैंने अपना अच्छा सहयोगी और दोस्त खो दिया है। मैं इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं बाबा सिद्दीकी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं