द लोकतंत्र : कोई चीज आपकी हो और आपके हाथ से कोई उसे छीन ले जाये तो वह दर्द बयान नहीं हो पाता। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2019 में अपनी परंपरागत सीट अमेठी से हारने के बाद शायद ऐसा ही कुछ महसूस करते रहे होंगे। हालाँकि, लोकसभा चुनाव 2024 में अमेठी फिर से कांग्रेस के खाते में दर्ज हो गई है। कांग्रेस के किशोरीलाल शर्मा ने अमेठी को बड़े अंतर से जीतकर राहुल गांधी समेत गांधी परिवार के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी है।
दरअसल, अमेठी में जीत के बाद किशोरी लाल शर्मा की सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात का एक छोटा सा वीडियो कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। जिसमें गांधी परिवार का माहौल ख़ुशनुमा दिखाई दे रहा है। वीडियो में, किशोरी लाल की पत्नी ने राहुल गांधी की तारीफ में सोनिया गांधी से कहा कि आपने शेर बच्चा पैदा किया है। इसके जवाब में सोनिया गांधी ने कहा, क्यूंकि मैं शेरनी हूं!
बता दें, कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने बीजेपी की दिग्गज नेता और 2019 में अमेठी से सांसद बनीं स्मृति ईरानी को 1 लाख 67 हजार से भी ज्यादा वोटों से हरा दिया। केएल शर्मा गांधी परिवार के करीबी सहयोगी रहे हैं और लंबे समय तक रायबरेली में सोनिया गांधी का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं। गांधी परिवार के चुनाव अभियानों में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें : NDA की जीत से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी हुआ फायदा, स्टॉक पोर्टफोलियो में बढ़े 15 लाख
चुनाव जीतने के बाद, केएल शर्मा ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से दिल्ली में मुलाकात की थी। सुप्रिया श्रीनेत ने जो वीडियो साझा किया है वह मुलाक़ात के दौरान की है। मुलाकात के बाद केएल शर्मा ने बताया था कि, मैंने दिल्ली में तीनों नेताओं से मुलाकात की थी। इस दौरान तीनों ही नेताओं ने मुझसे कहा था कि जैसे हो वैसे ही रहना कभी घमंड मत करना कि सांसद बन गए हो।
स्मृति क्यों हारी, शर्मा जी ने वजह भी बताई
स्मृति ईरानी की हार को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए केएल शर्मा ने कहा कि, मैं 40 साल से अमेठी में काम रहा हूं। इस चुनाव में मैं अपने कार्यकर्ताओं का मूड भांप गया था। इस दौरान गांधी परिवार ने भी मेरी बहुत मदद की है। अमेठी में स्मृति ईरानी ने 5 साल तक सिर्फ अहंकार की राजनीति की थी। इसलिए अमेठी की जनता ने स्मृति का अहंकार देखकर हरा दिया। बीजेपी अमेठी में बिना होमवर्क के राजनीति कर रही थी। शायद इसलिए इस लोकसभा चुनाव में स्मृति ने मुझे बहुत कम आंका था। क्योंकि मैं लो प्रोफाइल में रहता हूं।