द लोकतंत्र/ पटना : पटना में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने बिहार की सियासत को लेकर एक बार फिर तीखा बयान देते हुए एनडीए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सहनी ने दावा किया कि बिहार में एनडीए सरकार का बनना जनता के जनादेश का नतीजा नहीं था, बल्कि चुनाव के आखिरी दौर में बड़े पैमाने पर पैसे के इस्तेमाल से सत्ता को बचाया गया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान ही साफ हो गया था कि जनता बदलाव चाहती है और एनडीए के खिलाफ माहौल बन चुका था।
मुकेश सहनी के अनुसार, चुनाव के समय जनता का मूड सरकार बदलने का था। उन्होंने आरोप लगाया कि अंतिम चरण में करीब 20 हजार करोड़ रुपये चुनाव में झोंक दिए गए ताकि वोटों को प्रभावित किया जा सके और सत्ता में बने रहा जा सके। सहनी ने इसे लोकतंत्र के साथ धोखा करार देते हुए कहा कि पैसे के दम पर जनमत को प्रभावित करना बेहद खतरनाक परंपरा है, जिसका खामियाजा अब आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
महिलाओं से पैसे की वसूली का आरोप, सरकार पर दोहरी नीति का हमला
VIP प्रमुख ने सरकार पर महिलाओं से पैसे वसूलने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के समय जिन योजनाओं के नाम पर राहत देने की बात कही गई थी, अब उन्हीं गरीब माताओं और बहनों से पैसे वापस मांगे जा रहे हैं। सहनी ने कहा कि सरकार 10 हजार रुपये की वसूली की बात कर रही है, जबकि चुनाव के दौरान बड़े-बड़े वादे किए गए थे। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर चुनाव में पैसा बांटने में कोई संकोच नहीं हुआ, तो अब गरीब महिलाओं से पैसे क्यों मांगे जा रहे हैं।
मुकेश सहनी ने इसे सरकार की दोहरी नीति बताया और कहा कि यह रवैया गरीब, पिछड़े और वंचित वर्ग के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में आने के बाद सरकार अपने ही वादों से मुकर रही है और सबसे कमजोर तबके पर आर्थिक बोझ डाल रही है।
आंदोलन और धरना प्रदर्शन का ऐलान
एनडीए सरकार की नीतियों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए मुकेश सहनी ने साफ कहा कि VIP इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने ऐलान किया कि आने वाले दिनों में धरना-प्रदर्शन और आंदोलन किए जाएंगे। सहनी ने कहा कि सड़क से सदन तक सरकार की नीतियों का विरोध किया जाएगा और गरीबों के हक की लड़ाई लड़ी जाएगी।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जनता के साथ खड़ी है और किसी भी कीमत पर गरीबों, महिलाओं और वंचित समाज के अधिकारों से समझौता नहीं किया जाएगा। सहनी ने सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर नीतियों में बदलाव नहीं हुआ तो विरोध और तेज किया जाएगा।
जनता से एकजुट होने की अपील
मुकेश सहनी ने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि लोग सच्चाई को समझें और अपने अधिकारों के लिए एकजुट हों। उन्होंने कहा कि VIP हमेशा गरीबों और शोषित वर्ग के साथ खड़ी रही है और आगे भी उनकी आवाज बनकर लड़ाई लड़ती रहेगी। सहनी ने दावा किया कि आने वाले समय में बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और जनता सरकार की नीतियों का जवाब देगी।

