National

दिल्ली में आज हो सकती है भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

There may be heavy rain in Delhi today, IMD has issued orange alert

द लोकतंत्र : भारत में मानसून शुरू हो चुका है। दिल्ली में IMD ने भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने मंगलवार को एक बार फिर अगले तीन दिन अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। इससे अधिकतम से लेकर न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। तापमान 33 से 34 डिग्री तक पहुंच जाएगा। विभाग ने 31 जुलाई के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि एक व दो अगस्त को यलो अलर्ट है। इस दौरान तापमान में गिरावट हो जाएगी।

उमस और गर्मी से मिलेगी राहत

बता दें, दिल्ली में उमस भरी गर्मी से हाल बेहाल है। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। कल मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस साल जुलाई में सबसे ज्यादा रही। मौसम विभाग ने आज बुधवार (31 जुलाई) को भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। इस साल जुलाई में पिछला उच्चतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस था, जो 12 जुलाई को दर्ज किया गया था।

आईएमडी ने बुधवार को भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। हालाँकि बीते दिनों हुई घटना को देखते हुए दिल्ली वाले सशंकित भी हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अगले तीन दिनों के लिए अच्छी बारिश का अलर्ट जारी किया है यानी जुलाई माह का अंत और अगस्त की शुरुआत में तेज बारिश देखने को मिल सकती है। दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी के बीच ये कयास लगाए जा रहे हैं कि राष्ट्रीय राजधानी में फिर से जलभराव की स्थिति देखने को मिल सकती है।

बारिश का क़हर, लग रहा डर

IMD ने दिल्ली में तीन दिनों तक बारिश की संभावना जतायी है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश की वजह से बीते शनिवार एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में जलभराव से तीन छात्रों की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद बारिश से लोगों के ज़ेहन में डर बैठ गया है। वायनाड में भी कल मंगलवार को बारिश क़हर बनकर टूटी है जिससे 126 लोगों की मौत हो गई और हज़ारों लापता हैं।




Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं