द लोकतंत्र : भारत में मानसून शुरू हो चुका है। दिल्ली में IMD ने भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने मंगलवार को एक बार फिर अगले तीन दिन अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। इससे अधिकतम से लेकर न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। तापमान 33 से 34 डिग्री तक पहुंच जाएगा। विभाग ने 31 जुलाई के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि एक व दो अगस्त को यलो अलर्ट है। इस दौरान तापमान में गिरावट हो जाएगी।
उमस और गर्मी से मिलेगी राहत
बता दें, दिल्ली में उमस भरी गर्मी से हाल बेहाल है। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। कल मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस साल जुलाई में सबसे ज्यादा रही। मौसम विभाग ने आज बुधवार (31 जुलाई) को भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। इस साल जुलाई में पिछला उच्चतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस था, जो 12 जुलाई को दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें : PM मोदी ने अनुराग ठाकुर का वीडियो शेयर किया, कहा – I.N.D.I.A की गंदी राजनीति का खुलासा
आईएमडी ने बुधवार को भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। हालाँकि बीते दिनों हुई घटना को देखते हुए दिल्ली वाले सशंकित भी हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अगले तीन दिनों के लिए अच्छी बारिश का अलर्ट जारी किया है यानी जुलाई माह का अंत और अगस्त की शुरुआत में तेज बारिश देखने को मिल सकती है। दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी के बीच ये कयास लगाए जा रहे हैं कि राष्ट्रीय राजधानी में फिर से जलभराव की स्थिति देखने को मिल सकती है।
बारिश का क़हर, लग रहा डर
IMD ने दिल्ली में तीन दिनों तक बारिश की संभावना जतायी है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश की वजह से बीते शनिवार एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में जलभराव से तीन छात्रों की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद बारिश से लोगों के ज़ेहन में डर बैठ गया है। वायनाड में भी कल मंगलवार को बारिश क़हर बनकर टूटी है जिससे 126 लोगों की मौत हो गई और हज़ारों लापता हैं।