National

मध्य प्रदेश की इंदौर सीट पर कांग्रेस के साथ ‘खेल’ हो गया, प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस लिया

There was a 'game' with Congress on Indore seat of Madhya Pradesh, the candidate withdrew his nomination.

द लोकतंत्र : मध्य प्रदेश में कांग्रेस के साथ खेल हो गया। दरअसल इंदौर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने सोमवार 29 अप्रैल को अपना नामांकन वापस ले लिया। अक्षय ने कलेक्टर कार्यालय में जाकर बीजेपी के उम्मीदवार शंकर लालवानी के सामने अपना पर्चा वापस लिया। नामांकन वापसी के दौरान भाजपा नेता रमेश मेंदोला भी कांग्रेस प्रत्याशी के साथ थे। अक्षय कांति बम औपचारिक तौर पर बीजेपी में शामिल हो गये।

बता दें, इंदौर में चौथे चरण के अंतर्गत 13 मई को मतदान होना था, ऐसे में मतदान से 15 दिन पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी के नाम वापसी से लड़ाई एकतरफ़ा हो गई है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि इंदौर मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का गृह नगर है। प्रदेश अध्यक्ष के गृह क्षेत्र में ही कांग्रेस के पास प्रत्याशी नहीं रहा।

कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा, बीजेपी में स्वागत है

इस पूरे खेल के पीछे भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय का नाम सामने आ रहा है। इंदौर कैलाश विजयवर्गीय का गढ़ माना जाता है। कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नाम वापसी के बाद उन्होंने एक्स पर अक्षय कांति बम के साथ एक सेल्फ़ी तस्वीर साझा करते हुए पोस्ट लिखा, इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम जी का माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी में स्वागत है।

वहीं, इस पूरे मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तंखा ने अक्षय कांति बम के इस कदम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, अक्षय बम इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन वापस करके बीजेपी क्या सिद्ध करना चाहती है? कि वह वह विपक्षविहीन प्रजातंत्र इस देश में चाहती है? विपक्ष मुक्त भारत, सूरत और इंदौर के मतदाताओं के साथ घोर प्रजातांत्रिक अन्याय। चुनाव आयोग से हम क्या अपेक्षा कर सकते हैं?

इस मामले में इंदौर शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आयी है। एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, मैंने अपनी पार्टी के नेताओं को अक्षय बम के बारे में चेतावनी दी थी। मैंने चेतावनी दी थी कि वह अपना नामांकन वापस ले लेंगे। हमें दुख है कि हमारे जैसे पार्टी कार्यकर्ता वर्षों से कांग्रेस की सेवा कर रहे हैं, फिर भी उनके जैसे लोगों को टिकट दिया गया।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं