National

New Delhi Railway Station पर यात्रियों की भीड़ से अफरा-तफरी, पुलिस ने किया नियंत्रण

There was chaos due to the crowd of passengers at New Delhi Railway Station, police controlled the chaos

द लोकतंत्र : New Delhi Railway Station पर रविवार (23 मार्च) को यात्रियों की भारी भीड़ के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्लेटफॉर्म नंबर 12 और 13 पर ट्रेनें देरी से चलने के कारण यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ गई, जिससे अव्यवस्था फैल गई। कई यात्री बैरिकेड्स फांदते और भीड़ को चीरते नजर आए। हालांकि, दिल्ली पुलिस और रेलवे प्रशासन की तत्परता से स्थिति को जल्द ही काबू में कर लिया गया।

क्या हुआ था स्टेशन पर?

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रविवार को शिव गंगा एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, जम्मू राजधानी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल और मगध एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के प्रस्थान में देरी हुई। इसका असर यह हुआ कि प्लेटफॉर्म 12 और 13 पर यात्रियों का दबाव बढ़ गया। भीड़ इतनी अधिक हो गई कि कुछ यात्री बैरिकेड्स लांघते और कतार तोड़ते नजर आए। स्थिति को बिगड़ते देख पुलिस और रेलवे अधिकारियों को तत्काल व्यवस्था संभालनी पड़ी।

दिल्ली पुलिस और रेलवे प्रशासन की प्रतिक्रिया

दिल्ली पुलिस ने ANI को बताया कि ट्रेन देरी के कारण यात्रियों की भीड़ बढ़ी, जिससे अव्यवस्था की स्थिति बन गई। यह माहौल महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ जैसी ही था, जब स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी। हालांकि, इस बार किसी को चोट नहीं आई और स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के 680 युवाओं का अग्निवीर के रूप में चयन, 1 मई से होगी ट्रेनिंग शुरू

रेल मंत्रालय के मुताबिक, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने तय प्रोटोकॉल अपनाया। अनारक्षित यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया का उपयोग किया गया ताकि स्टेशन पर अधिक भीड़ न हो।

बीते हादसे से सबक

गौरतलब है कि पिछले महीने महाकुंभ के दौरान दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ के कारण भगदड़ मच गई थी, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी। उस घटना की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई है। इस बार दिल्ली पुलिस और रेलवे प्रशासन पूरी तरह सतर्क था और हालात को संभालने के लिए पहले से इंतजाम किए गए थे, जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। फिलहाल, रेलवे स्टेशन पर स्थिति सामान्य है और ट्रेन संचालन भी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं

This will close in 0 seconds