द लोकतंत्र : शनिवार को देश में आग के दो बड़े हादसे दर्ज हुए वहीं तीसरा हादसा रविवार तड़के घटी। इन हादसों ने कई परिवारों को ज़िंदगी भर का ग़म दे दिया है। बता दें, गुजरात के राजकोट शहर में टीआरपी गेम जोन में लगी भीषण आग लगने के कारण 12 बच्चों समेत 27 लोगों की मौत हो गई। वहीं दिल्ली के शाहदरा के विवेक विहार स्थित न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में सात नवजात बच्चों की मौत हो गई है। पांच नवजात बच्चों का इलाज दूसरे अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल से 12 नवजात बच्चों का रेस्क्यू किया गया। इसके अलावा शाहदरा जिले के कृष्णा नगर इलाके में देर रात 2.35 बजे एक बिल्डिंग में आग लग गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
राजकोट में टीआरपी गेम सेंटर में भीषण आग
गुजरात के राजकोट शहर में टीआरपी गेम जोन में लगी भीषण आग के कारण 12 बच्चों समेत 27 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद ‘गेम जोन’ के मालिक और प्रबंधक को हिरासत में ले लिया गया है। सरकार ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। बता दें, टीआरपी गेम सेण्टर में लगी आग से शव इतनी बुरी तरह झुलस गए हैं कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। प्रशासन द्वारा शवों और मृतकों के रिश्तेदारों के डीएनए नमूने एकत्र कर लिए गए हैं ताकि मृतकों की पहचान की जा सके।
दरअसल, शनिवार शाम राजकोट के टीआरपी ‘गेम जोन’ में भीषण आग लगने से 12 साल की कम आयु के 12 बच्चों समेत कुल 27 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। राजकोट में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) राधिका भराई ने बताया था कि 27 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। शव पूरी तरह से जल चुके हैं। ऐसे में उनकी पहचान करना मुश्किल है।
बेबी केयर सेंटर में ऑक्सीजन सिलिंडर फटने से आग
शाहदरा जिले के विवेक विहार में एक बच्चों को अस्पताल में आग लग गई। हादसे में सात नवजात बच्चों की मौत हो गई है। अस्पताल से 12 नवजात बच्चों का रेस्क्यू किया गया था। इस हादसे में पांच अन्य नवजात बच्चे जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, ऑक्सीजन सिलिंडर रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने इमारत में फंसे स्टाफ और नवजात को बचाने के लिए जुट गए।
यह भी पढ़ें : प्रियंका-डिंपल के रोड शो में उमड़ा लोगों का हुजूम, बोलीं प्रियंका – वाराणसी में ‘इंडिया’ की धूम
इस मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने स्वास्थ्य सचिव दीपक कुमार और मुख्य सचिव नरेश कुमार को निर्देश दिए हैं। उन्होंने घटना की शीघ्र जांच करने और इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों या निजी लोगों के नाम और पदनाम उपलब्ध कराने, बचाए गए बच्चों का सर्वोत्तम निजी अस्पतालों (फरिश्ते योजना के तहत) में मुफ्त इलाज सुनिश्चित करने, मृतकों और घायलों के परिजनों को शीघ्र मुआवजा देने के साथ सेंटर चलाने वालों की तुरंत गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
इमारत में लगी भीषण आग
वहीं, तीसरी घटना के अन्तर्गत शाहदरा जिले के कृष्णा नगर इलाके में देर रात 2.35 बजे एक बिल्डिंग में आग लग गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन झुलस गए, सात लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। जानकारी के मुताबिक, आग चार मंजिला बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी 11 बाइकों में लगी थी, जो पहली मंजिल तक फैल गई थी। जिसके बाद ऊपरी मंजिल तक धुआं फैल गया। पहली मंजिल पर जला हुआ शव मिला और 12 लोगों का ऊपरी मंजिल से रेस्क्यू किया गया, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इनमें से दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।