Advertisement Carousel
National

Toyota की पहली इलेक्ट्रिक SUV भारत में लॉन्च को तैयार, डिजाइन में मिलेगा फ्यूचरिस्टिक और दमदार लुक

Toyota's first electric SUV is ready for launch in India, featuring a futuristic and powerful design.

द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Toyota भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। कंपनी अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक SUV Toyota Urban Cruiser EV को 20 जनवरी को भारत में लॉन्च कर सकती है। हाल ही में जारी किए गए आधिकारिक टीजर से साफ हो गया है कि टोयोटा अब EV रेस में पूरी तैयारी के साथ उतर रही है। यह इलेक्ट्रिक SUV दरअसल Maruti Suzuki e‑Vitara का री-बैज्ड वर्जन होगी, लेकिन इसमें Toyota की अलग पहचान, डिजाइन और ब्रांड अपील देखने को मिलेगी।

डिजाइन काफी मॉडर्न और बोल्ड

टीजर और पहले सामने आ चुके कॉन्सेप्ट के आधार पर Toyota Urban Cruiser EV का डिजाइन काफी मॉडर्न और बोल्ड होगा। इसका स्टाइल पिछले साल ऑटो एक्सपो में दिखाए गए कॉन्सेप्ट मॉडल से प्रेरित माना जा रहा है। SUV में ‘आइब्रो-स्टाइल’ LED हेडलाइट्स दी जाएंगी, जो इसे एक फ्यूचरिस्टिक पहचान देती हैं। आगे की तरफ पियानो ब्लैक फिनिश वाली ग्रिल, मजबूत बोनट लाइन्स और शार्प कट्स इसकी रोड प्रेजेंस को और निखारते हैं।

हालांकि बेस स्ट्रक्चर e-Vitara जैसा होगा, लेकिन Toyota ने इसमें अपनी सिग्नेचर डिजाइन लैंग्वेज जोड़कर इसे अलग पहचान देने की कोशिश की है। कुल मिलाकर यह इलेक्ट्रिक SUV प्रीमियम, मस्कुलर और शहरी ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार की गई नजर आती है।

इंटीरियर और फीचर्स होंगे हाई-टेक

Toyota Urban Cruiser EV के इंटीरियर की पूरी जानकारी अभी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि इसका केबिन काफी हद तक e-Vitara से मिलता-जुलता होगा। इसमें 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.1 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टीपल एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ, लेवल-2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा, TPMS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे एडवांस फीचर्स मिलने की पूरी संभावना है। Toyota अपनी विश्वसनीयता के साथ सेफ्टी पर खास जोर देती है, इसलिए यह SUV सेफ्टी के मामले में भी मजबूत पैकेज साबित हो सकती है।

बैटरी, रेंज और परफॉर्मेंस

Toyota Urban Cruiser EV में वही बैटरी विकल्प मिलने की उम्मीद है, जो e-Vitara में दिए जाएंगे। इसमें 49 kWh और 61 kWh के दो बैटरी पैक ऑप्शन हो सकते हैं। बड़ी बैटरी के साथ यह SUV एक बार चार्ज करने पर करीब 543 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम हो सकती है। मोटर की पावर लगभग 144 hp से लेकर 174 hp तक हो सकती है, जिससे यह कार शहर और हाईवे—दोनों के लिए संतुलित परफॉर्मेंस देगी। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसे कम समय में चार्ज किया जा सकेगा, जो रोजमर्रा के इस्तेमाल में बड़ा फायदा होगा।

किन गाड़ियों से होगा मुकाबला

लॉन्च के बाद Toyota Urban Cruiser EV का सीधा मुकाबला Hyundai Creta Electric, MG ZS EV और आने वाली Tata Curvv EV से होगा। Toyota की मजबूत ब्रांड वैल्यू, भरोसेमंद सर्विस नेटवर्क और Maruti के साथ तकनीकी साझेदारी इसे भारतीय EV बाजार में एक मजबूत खिलाड़ी बना सकती है। अगर कीमत और फीचर्स का बैलेंस सही रहा, तो Toyota Urban Cruiser EV भारत में इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट को नई दिशा दे सकती है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं