Advertisement Carousel
National

भारत-अमेरिका रिश्तों पर नरम पड़े ट्रंप, बोले– मोदी हमेशा मेरे दोस्त रहेंगे

Trump softened on India-US relations, said- Modi will always be my friend

द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और अमेरिका के रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है। हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के बाद जिस तरह उन्होंने भारत पर सख्त रुख अपनाया था, अब उसी के विपरीत उनके सुर नरम होते दिखाई दे रहे हैं। ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों को “बहुत खास” करार दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमेशा अपना दोस्त बताया।

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में जब ट्रंप से साफ-साफ पूछा गया कि क्या वे भारत के साथ रिश्ते सुधारना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा कि मैं हमेशा ऐसा ही चाहूंगा। पीएम मोदी और मैं हमेशा से दोस्त हैं। वह एक महान प्रधानमंत्री हैं। हम हमेशा दोस्त रहेंगे, लेकिन एक समय पर उनके कुछ फैसले मुझे पसंद नहीं आए थे। हालांकि, भारत और अमेरिका का रिश्ता बेहद खास है और इसमें कोई चिंता की बात नहीं है।

भारत और अमेरिका के बीच की साझेदारी भविष्य में भी और मजबूत होगी

ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि मतभेद किसी भी रिश्ते का हिस्सा होते हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि दोस्ती खत्म हो जाती है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच की साझेदारी लंबे समय से चली आ रही है और भविष्य में भी और मजबूत होगी। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर पूछे गए सवाल पर ट्रंप ने सकारात्मक रुख दिखाया। उन्होंने कहा कि भारत के साथ ट्रेड टॉक अच्छी चल रही है और दोनों देशों के बीच इस पर अच्छे नतीजे निकलेंगे। ट्रंप ने कहा– कई देशों के साथ हमारी बातचीत सही चल रही है। मगर हम यूरोपियन यूनियन से दुखी हैं, क्योंकि उन्होंने गूगल पर भारी फाइन लगाया है।

बता दें, यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक मसले लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि आने वाले महीनों में दोनों देशों के बीच नई डील का रास्ता साफ हो सकता है।

SCO शिखर सम्मेलन और भारत पर नाराजगी

कुछ दिन पहले ही शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट कर कहा था कि अमेरिका ने भारत को रूस और चीन के हाथों खो दिया है। उनके इस बयान पर काफी चर्चा हुई थी। हालांकि, अब ट्रंप ने इसपर सफाई देते हुए कहा– मुझे नहीं लगता कि ऐसा हुआ है। रूस से तेल खरीदने के लिए मैं भारत से नाराज था।

ट्रंप ने यह भी कहा कि मैंने यह बात पीएम मोदी से कही भी थी और इस पर हमने टैरिफ भी लगाए। लेकिन सच यह है कि मेरे और मोदी जी के रिश्ते बेहद अच्छे हैं। कुछ महीने पहले वह यहां आए थे और हमने रोज गार्डन में साथ सैर की थी। व्हाइट हाउस में दिए बयान में ट्रंप ने दोहराया कि भारत-अमेरिका रिश्ते मजबूत हैं। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच का रिश्ता बहुत खास है। इसमें चिंता की कोई बात नहीं है।

राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि ट्रंप का यह नरम रुख आने वाले समय में भारत-अमेरिका संबंधों में नई ऊर्जा का संकेत है। खासकर रक्षा, व्यापार और ऊर्जा सुरक्षा जैसे मुद्दों पर दोनों देशों का सहयोग और गहरा हो सकता है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं